Jarkhand Champai Soren Raj Bhavan: झारखंड के सियासी घटनाक्रम के बीच बड़ी खबर सामने आई है। चंपई सोरेन गुरुवार रात राजभवन पहुंचे। कहा जा रहा है कि उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है। चंपई सोरेन को विधायक दल ने अपना नेता चुना है। वह झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। वे शुक्रवार को ही सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
दिनभर रही सियासी हलचल
इससे पहले झारखंड में दिनभर सियासी हलचल तेज रही। जहां एक ओर कोर्ट ने हेमंत सोरेन को कोर्ट ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया तो वहीं दूसरी ओर झारखंड के विधायक बहुमत साबित करने में जुटे रहे। हालांकि विधायकों के टूट के खतरे को देखते हुए जेएमएम ने विधायकों को फ्लाइट से दूसरे राज्य भेजने की व्यवस्था की, लेकिन कोहरे के कारण यह उड़ान नहीं भर सकी।
Ranchi: Raj Bhawan has invited the Leader of JMM legislative party, Champai Soren to form the government in Jharkhand.
(Picture Source: Raj Bhawan) pic.twitter.com/HOiFbIFqm3
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 1, 2024
बता दें कि झारखंड में बहुमत का आंकड़ा 41 है। यहां विधानसभा में 81 सीटें हैं। दोपहर को महागठबंधन के 43 विधायकों ने अपनी गिनती पूरी की थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। जहां चंपई सोरेन समेत गठबंधन के 43 विधायक नजर आ रहे थे। हालांकि बीजेपी ने जेएमएम पर बहुमत न होने का आरोप लगाया था। कहा जा रहा है कि पूरे मामले को लेकर बीजेपी आलाकमान भी एक्टिव है।
झारखंड में महागठबंधन विधायकों ने चंपाई सोरेन की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन किया। राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले दिखाया गया कि सरकार को कोई ख़तरा नहीं है। pic.twitter.com/dpRDky2IUu
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) February 1, 2024
0 दिनों में बहुमत साबित करने का वक्त
इससे पहले ही चंपई सोरेन ने राज्यपाल को बहुमत साबित करने का पत्र भेज दिया था, लेकिन कहा जा रहा था कि उन्हें शुक्रवार तक का समय दिया गया है। हालांकि देर शाम राजभवन से उनके पास बुलावा चला गया। अब उन्हें अगले 10 दिनों में बहुमत साबित करने का वक्त मिला है।
क्या है विधानसभा का गणित?
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 29 और कांग्रेस ने 17 सीटें हासिल की थीं। इस तरह इन दो पार्टियों के पास ही 46 का आंकड़ा मौजूद है, लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि कुछ विधायक नाराज चल रहे हैं। ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गठबंधन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।
विधानसभा में सीपीआई-एमएल के एक और आरजेडी के एक विधायक हैं। जबकि बीजेपी के साथ विपक्ष के विधायकों की संख्या 32 है। इसमें भाजपा के 26 MLA हैं। इसके अलावा आजसू पार्टी (AJSU) के तीन, अन्य के दो और एनसीपी (A) के एक विधायक हैं। हालांकि बीजेपी को बहुमत के आंकड़े तक पहुंचना काफी मुश्किल होगा। कहा जा सकता है कि झारखंड के लिए शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा।
ये भी पढ़ें: 1, 2, 3, 4…झारखंड के 43 विधायकों ने की ‘गिनती पूरी’, वीडियो आया सामने
ये भी पढ़ें: चंपई सोरेन को क्यों चुना गया झारखंड का नया मुख्यमंत्री? ये रहीं बड़ी वजहें
ये भी पढ़ें: जब चंपई सोरेन की वजह से मिल गया गुम हुआ बच्चा
ये भी पढ़ें: कौन हैं चंपई सोरेन? बनेंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
Edited By