नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) आज जम्मू में एक बड़ी रैली की। रैली के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। कांग्रेस पार्टी से अलग होने के बाद गुलाम नबी आजाद की ये पहली रैली है। दरअसल कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद अपनी नई पार्टी बनाने की तैयारी में जुटे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज जम्मू में रोड शो किया। उनके रोड शो में काफी भारी भीड़ उमड़ी।
रैली को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जमीन से जुड़े हुए हैं लेकिन उनके अलग पार्टी बनाने से कांग्रेस को बौखलाहट हो रही है।
#WATCH | Former J&K CM and senior ex-Congress leader Ghulam Nabi Azad, who quit the party recently, arrives at Jammu, to hold a public meeting today at Sainik Colony here pic.twitter.com/wmwdwEN4V5
— ANI (@ANI) September 4, 2022
---विज्ञापन---
उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस हमने बनाई है। हमने खून-पसीने से बनाई है। हमारे खिलाफ गलत अफवाहें फैलाने से नहीं बनी है। हमारे गरीबों, किसानों, नौजवानों, बहू-बेटियां हमारी नस-नस में हैं। वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी पहुंच केवल ट्वीट, एसएमएस और कंप्यूटर तक है। वो डिबेट में खुश रहें, उन्हें वही नसीब हो। हम बुजुर्गों, किसानों के साथ ठीक हैं। उन्हें उनकी बादशाहत मुबारक।’
#WATCH | J&K: "People from Congress now go to jail in buses, they call DGP, Commissioners, get their name written & leave within an hour. That is the reason Congress has been unable to grow," says Ghulam Nabi Azad at a public meeting in Jammu pic.twitter.com/SVjxTVUeQ4
— ANI (@ANI) September 4, 2022
आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इनके इस्तीफा देने के बाद जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया था। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी और मनोहर लाल शर्मा भी शामिल हैं।
आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोग को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय DG एवं पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए और हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए इसलिए आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रहा है: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद,जम्मू pic.twitter.com/fvaYZYyLwa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा देने के साथ ही राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा था कि जब से राहुल गांधी के हाथ में कांग्रेस की ताकत आई तब से पार्टी लगातार पतन की ओर जा रही है।