---विज्ञापन---

Jaisalmer: ग्रामीण ओलंपिक के समापन समारोह में बोले मंत्री शाले मोहम्मद- खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दे रही सरकार

Rajasthan News: अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के पोखरण विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान मंत्री मोहम्मद ने सांकड़ा, भणियाणा एवं नाचना ब्लॉक में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने उन्होंने पोखरण में स्टेडियम के निर्माण एवं विकास कार्यों का […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 24, 2023 14:25
Share :
Minority Department Minister Shale Mohammad

Rajasthan News: अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के पोखरण विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान मंत्री मोहम्मद ने सांकड़ा, भणियाणा एवं नाचना ब्लॉक में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन समारोह में पहुंचे। जहां उन्होंने उन्होंने पोखरण में स्टेडियम के निर्माण एवं विकास कार्यों का उद्घाटन किया है।

इसके साथ ही उन्होंने पंचायत समिति भणियाणा के राजस्व गांव मालासर डामर सड़क निर्माण कार्य, राजस्व गांव हॉपली नगर डामर सड़क निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केंद्र रतिया नाड़ा (रातड़िया) और रतिया नाडा स्कूल क्रमोन्नत, क्रमोन्नत पशु चिकित्सालय के शिलान्यास समारोह में भी शिरकत की।

---विज्ञापन---

खिलाड़ियों को नौकरी देने की बात कही

कार्यक्रम में मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल प्रतिभाओं को निखारने और बढ़ावा देने के लिए से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक एवं राजीव गांधी शहरी ओलंपिक शुरू किया है। इसमें विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है। वर्तमान सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नौकरियों के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, साथ ही विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों को नियुक्तियां भी दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: चंद्रयान-3 की सफल लाॅन्चिंग पर सीएम गहलोत की बच्चों को बड़ी सौगात, अब स्कूलों में मिलेगी ये सुविधा

---विज्ञापन---

मोहम्मद ने विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहा कि क्षेत्र की जनता को राहत देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सब जगह की सड़कों का सुदृढ़िकरण हुआ है,कई जगह के स्कूल प्रमोट किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है, पंचायतों का पुनर्गठन करने से ग्रामीणों को अपने घरों के नजदीक ही बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि पोखरण में ही जिला परिवहन कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला अस्पताल, प्रत्येक ब्लॉक पर कॉलेज छात्रावास तमाम प्रकार के कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कर आम जन को राहत प्रदान कराना उनका प्रथम उद्देश्य है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 24, 2023 02:25 PM
संबंधित खबरें