जयपुर: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने गहलोत सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर गुजरात में दांडी यात्रा निकाली जा रही है। बेरोजगारों की दांड़ी यात्रा का गुजरात में आज तीसरा दिन है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश के हजारों बेरोजगार अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। सरकार के अधिकारी और मंत्री हमसे लिखित समझौता तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर रहे जिसके खिलाफ अब हमने आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है। इसलिए गुजरात चुनाव से पहले हम कांग्रेस की वादाखिलाफी का यहां प्रचार करेंगे। ताकि गुजरात की युवाओं को भी कांग्रेस की असलियत का पता चल सके।
बता दें कि गांधी जयंती के मौके पर राजस्थान के बेरोजगारों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले गुजरात के पालनपुर से कल दांडी यात्रा की शुरुआत हुई है, जो 150 किलोमीटर का सफर तय कर अहमदाबाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेगी। इस दौरान प्रदेश के 1100 से ज्यादा बेरोजगार राजस्थान सरकार की वादाखिलाफी का गुजरात में प्रचार कर रहे हैं।
आपको बता दें राजस्थान बेरोजगार महासंघ अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दांड़ी यात्रा निकाल रहा है। जिनमें कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40फीसदी की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरने,राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ से जुड़े ई मित्र ऑपरेटर अभ्यर्थियों की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने औरप्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेट को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं करने की मांग प्रमुख है।