---विज्ञापन---

प्रदेश

Jabalpur Hospital Fire: मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई, अस्पताल का लाइसेंस किया रद्द

विपिन श्रीवास्तव, जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी प्राइवेट अस्पताल में सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड के बाद राज्य सरकार द्नारा लगातार सख़्त कार्रवाई की जा रही हैं। इसी कड़ी में सरकार ने मंगलवार रात को इस अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने जिले के सभी 52 […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Aug 3, 2022 12:35
अस्पताल में आग
अस्पताल में आग

विपिन श्रीवास्तव, जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी प्राइवेट अस्पताल में सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड के बाद राज्य सरकार द्नारा लगातार सख़्त कार्रवाई की जा रही हैं। इसी कड़ी में सरकार ने मंगलवार रात को इस अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने जिले के सभी 52 अस्पतालों में नए मरीजों की भर्ती पर भी रोक लगा दी है। सरकार ने अस्पतालों को सख़्त चेतावनी भी दी है कि अगर इस आदेश का पालन नहीं किया गया तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

अस्पताल के 4 मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज

---विज्ञापन---

जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी प्राइवेट हॉस्पिटल में सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड में 4 मालिकों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का केस संबंधित थाने में दर्ज किया गया है। साथ ही अस्पताल के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है‌ अग्निकांड के कारणों की जांच के लिए डिविजनल कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है।

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि घटना के पीछे क्या-क्या कमियां थी घटना क्यों हुई इसके लिए डिविजनल कमिश्नर की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनाई है इसमें ज्वाइंट डायरेक्टर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग,ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ और इंजीनियरों का एक दल रखा गया है अलग-अलग संबंध में फायर के संबंध में हेल्थ के संबंध में जांच रिपोर्ट देंगे। सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड में 8 लोगों की मौत हुई थी जिनमें 5 मरीज और 3 अस्पताल स्टाफ के कर्मचारी थे 2 लोग अभी भी आईसीयू में है।

---विज्ञापन---

 

First published on: Aug 03, 2022 12:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.