इंडियन रेलवे का नेटवर्क भारत के दूर-दराज के इलाकों तक फैला हुआ है। किसी को भी अगर कहीं यात्रा करनी होती है तो ज्यादातर की पहली पसंद ट्रेन ही होती है। ट्रेन का सफर काफी आरामदायक होता है। इसलिए भी लोग ट्रेन से आना-जाना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार भारतीय रेलवे की तरफ से आने-जाने वाले लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हो जाती है। रेलवे अलग-अलग कारणों से ट्रेनों को कैंसिल करता है, जिससे यात्रियों को समस्या होती है। अप्रैल में भी रेलवे ने इस बार कई ट्रेनें रद्द की हैं।
ये ट्रेनें इसलिए रद्द हुई हैं, क्योंकि चौथी लाइन पर काम चल रहा है (बिलासपुर-झारसुगुड़ा रूट पर काम चल रहा है)। इसी वजह से SECR से होकर जाने वाली ट्रेनें रद्द हैं। इसलिए जाने से पहले एक बार ट्रेनों की कैंसिल लिस्ट चेक करें।
कैंसिल की गई कई ट्रेनों की लिस्ट
- 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक- 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल।
- 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक- 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल।
- 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक- 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल।
- 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक- 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल।
- 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक- 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक- 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक- 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक- 18110 सुभाष चंद्र बोस-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 और 23 अप्रैल- 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 और 24 अप्रैल- 20827 Jabalpur-Santragachi Express कैंसिल।
- 19-22 अप्रैल- 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस कैंसिल।
- 19 अप्रैल को- 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल।
- 21 अप्रैल को- 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल और 21 अप्रैल को- 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस कैंसिल।
- 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को- 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 18 अप्रैल को- 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस कैंसिल।
- 20 अप्रैल को- 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 18 अप्रैल को- 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस कैंसिल।
- 20 अप्रैल को- 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
- 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को- 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।
- 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को- 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल को- 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस कैंसिल।
- 19 अप्रैल को- 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
- 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को- 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
- 20 अप्रैल और 21 अप्रैल को- 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल।
- 24 अप्रैल को- 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल।
- 24 अप्रैल को- 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल।
- 24 अप्रैल को- 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल।
- 24 अप्रैल को- 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल और 19 अप्रैल को- 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।
- 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को- 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।
- 17 अप्रैल को- 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।
- 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को- 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस कैंसिल।
- 18, 19, 21 और 22 अप्रैल को- 12101 LTT-Shalimar Gyaneshwari Express कैंसिल।
- 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को रद्द 12102 Shalimar- LTT Gyaneshwari Express।
- 18, 22 और 25 अप्रैल को कैंसिल 17008 Darbhanga-Secunderabad Express।
ये भी पढ़ें- Mahadev Betting App से लिंक पर क्या बोला EaseMyTrip? ईडी ने की थी छापेमारी