Income Tax Raid: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बुधवार सुबह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी (construction company) के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raid) पड़ी। घनाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सुंदर यादव और उनके भाई बिसन सिंह की बताई जा रही है। छापे की कार्रवाई झांसी और लखनऊ समेत कई ठिकानों पर हुई है। इनकम टैक्स की छापेमारी अभी जारी है। कार्रवाई वाले ठिकानों से न कोई बाहर आ रहा है और न ही किसी को अंदर जाने की अनुमति है।
झांसी में कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस पर छापा
झांसी के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित घनाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस में बुधवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा। इसके अलावा कानपुर, लखनऊ समेत कई अन्य ठिकानों पर भी एक साथ कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक सभी स्थानों पर इनकम टैक्स की टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं। छापेमारी वाले घरों और दफ्तरों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा है।
करोड़ों रुपये के नगद लेनदेन का आरोप
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव के खिलाफ भी विजिलेंस की जांच चली थी। बताया जा रहा है कि कानपुर इनकम टैक्स टीम ने झांसी में आठ बड़े कारोबारियों और बिल्डरों के घर और दफ्तरों के अलावा अन्य स्थानों पर कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार घनाराम इंफ्रा पर करोड़ों रुपये का नकद लेनदेन का आरोप है। रिपोर्ट्स में यह तक कहा गया है कि हाल ही में उन्होंने तीन सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खरीदी है।