Azam Khan Income Tax Raid: उत्तरप्रदेश में सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है। एक टीम उनके रामपुर स्थित घर पर भी मौजूद हैं। जहां वे फिलहाल रहते हैं। आईटी की टीम दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है। इस दौरान आजम खान ने आईटी के अधिकारियों को बताया कि उनका एकमात्र आय का स्त्रोत भैंसों की डेयरी है, दूध बेचने से दिन का 20 हजार आता है उसी से घर चलता है।
जेल में बिताए दिनों की कहानियां सुनाते हैं आजम
एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सपा को लेकर आजम खान का दर्द साफ नजर आ रहा है। छापेमारी के दौरान आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला जेल में गुजारे दिनों की कहानी आयकर अधिकारियों को बता रहे थे। आजम ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें पार्टी से उतनी मदद नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मैंने सत्ता में काबिज करवाया वे लोग साथ देते तो आज यह हालत नहीं होती। इसके बाद उन्हाेंने कहा कि मुझे इस बात की चिंता नहीं है क्याेंकि मेरे साथ पब्लिक का सपोर्ट है जिन्हाेंने मुझे 10 बार विधायक बनाया।
आईटी ने दस्तावेजों की जांच में पता किया कि प्राइवेट ट्रस्ट होने के बावजूद सरकारी विभागों का 150 करोड़ रुपए आजम की जौहर यूनिवर्सिटी तक कैसे पहुंचा। जांच में यह भी सामने आया कि सपा सरकार के दौरान कैबिनेट पास होने वाला कोई भी काॅलेज या प्रोजेक्ट और हीं न बनकर यूनिवर्सिटी के अंदर ही बनता था।
सीधे ठेकेदारों को दिया जाता था सरकारी पैसा
आजम खान ने अधिकारियों को बताया कि सरकारी पैसा सीधे ट्रस्ट के प्राइवेट फंड में ना आकर सीधा ठेकेदारों को दिया जाता था। उन्होंने कहा कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। आजम खान के अलावा सबसे खास आदमी सहारनपुर का दीपक गोयल है। फिलहाल गोयल के घर भी आईटी अधिकारियों की छापेमारी जारी है। आईटी को इस बाद के सबूत मिले हैं कि काले धन को निवेश दिखाकर जौहर यूनिवर्सिटी में किया गया। उसमें आजम के कई करीबी भी शामिल थे।
नरक की जिदंगी जी रहे हैं- आजम खान
इतना ही नहीं आजम खान ने अधिकारियों को बताया कि बिजली विभाग ने मेरे लिए अलग से फीडर लगा रखा है। इसलिए जब मन चाहे तब बिजली काट के प्रताड़ित कर रहे हैं। यही नहीं निगम के लोग मेरे यहां नालियों की सफाई भी नहीं करता है। हम लोग नरक की जिदंगी जी रहे हैं। बता दें के बुधवार से यूपी में सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी जारी है। टीम की यह कार्रवाई रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सीतापुर और एमपी के विदिशा में हुई है।