Mathura crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति को पैट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पति को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं महिला के बेटे ने बताया कि मम्मी किसी अंकल से फोन पर बात करती थी। पापा इसके लिए मम्मी को डांटते थे। वहीं मृतक के भाई ने अपनी भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दिल्ली में हुई थी पत्नी की किसी से दोस्ती
घटना मथुरा शहर के पास स्थित गांव बरहाना की है। परिवार वालों ने बताया कि चमन (40 वर्ष) दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में नौकरी करता था। काफी समय तक दिल्ली में अपनी पत्नी रेखा और तीन बच्चों को लेकर रहा। जहां उसकी पत्नी रेखा की किसी युवक से दोस्ती हो गई। आरोप है कि दोनों की दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई। चमन को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। इसके बाद चमन सभी को लेकर वापस आ गया, लेकिन महिला ने उस युवक से बात करने का सिलसिला जारी रखा।
सोते हुए पति पर उड़ेल दिया पैट्रोल, लगा दी आग
परिवार वालों ने बताया कि फोन पर बात करने को लेकर रेखा और उसके पति से विवाद होता रहता था। घटना से एक दिन पहले भी दोनों के बीच में विवाद हुआ था। आरोप है कि सुबह तड़के सोते हुए पति पर महिला ने पैट्रोल उड़ेल दिया। इसके बाद उसे आग लगा दी। आग की लपटों से घिरे चमन की चीखपुकार सुन पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गंभीर हालत में चमन को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया
वहीं के बेटे ने बताया कि मम्मी ने जब पापा को जला दिया तो हम लोग चीखने लगे। इस पर मम्मी ने हमें दूसरे कमरे में बंद कर दिया। इस खौफनाक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक चमन के भाई अमर सिंह ने अपनी भाभी रेखा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।










