Who Is IPS Sanjay Kundu In Hindi : हिमाचल प्रदेश के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू को हाईकोर्ट ने डीजीपी पद से हटाने का फैसला दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हाईकोर्ट के इस फैसले को रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश ने कुंडू की डीजीपी पद पर नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है।
Supreme Court sets aside Himachal Pradesh High Court order to shift senior IPS officer Sanjay Kundu from the post of DGP over allegations that he tried to pressure a businessman who claimed to have received a threat to his life.
---विज्ञापन---Supreme Court asks State government to form a SIT…
— ANI (@ANI) January 12, 2024
---विज्ञापन---
हालांकि, शीर्ष अदालत ने कुंडू पर एक कारोबारी को धमकाने के आरोप की एसआईटी से जांच कराने के हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि डीजीपी और कांगड़ा के एसपी पद को बदला जाए। अदालत ने यह आदेश एक कारोबारी की शिकायत पर दिया था।
इसके बाद प्रदेश सरकार ने आईएएस अमनदीप गर्ग को अतिरिक्त प्रभार से राहत देते हुए संजय कुंडू को आयुष विभाग में मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति दे दी थी। इसके खिलाफ कुंडू ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, डीजीपी के पद पर हिमाचल सरकार ने अभी किसी को तैनात नहीं किया है।
बता दें कि इस मामले में पालमपुर के व्यवसायी निशांत शर्मा ने दिसंबर को एक शिकायत की थी। इसमें उन्होंने फिरौती की मांग मिलने और ऐसा न करने पर अपनी जान, परिवार और संपत्ति को खतरे की बात कही थी। शर्मा का आरोप है कि संजय कुंडू ने कथित तौर पर उन्हें फोन किए थे और शिमला आने के लिए कहा था।
कई अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं आईपीएस संजय
संजय कुंडू 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी पद पर नियुक्ति से पहले वह मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी सेवाएं दी हैं। वह संयुक्त राष्ट्र और राज्य व केंद्र सरकारों के साथ लीडरशिप वाली कई भूमिकाएं निभा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर सबसे स्वच्छ शहर, 7वीं बार कैसे पाया खिताब?
ये भी पढ़ें: 2 करोड़ कैश से भरी ATM वैन अचानक हो गई गायब