---विज्ञापन---

हिमाचल प्रदेश में ‘जल प्रलय’ के हाहाकार के बीच ‘एक विवाह ऐसा भी’, जानें पूरा मामला

Online Marriage: पहाड़ी राज्यों में मौसम कहर बनकर टूटा है। बारिश के कारण देश के खूबसूरत राज्य हिमाचल प्रदेश की दुर्दशा हो रही है। राज्य के सैकड़ों प्रमुख मार्ग टूट चुके हैं। ऐसे में हिमाचल में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रास्ता पूरी तरह बंद होने पर एक जोड़े ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Online […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 12, 2023 13:18
Share :
Online marriage, Himachal Pradesh, Heavy Rain In Himachal Pradesh
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Online Marriage: पहाड़ी राज्यों में मौसम कहर बनकर टूटा है। बारिश के कारण देश के खूबसूरत राज्य हिमाचल प्रदेश की दुर्दशा हो रही है। राज्य के सैकड़ों प्रमुख मार्ग टूट चुके हैं। ऐसे में हिमाचल में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रास्ता पूरी तरह बंद होने पर एक जोड़े ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Online Marriage) के जरिए शादी की है।

शिमला से कुल्लू जानी थी बारात

जानकारी के मुताबिक शिमला के कोटगढ़ के रहने वाले आशीश सिंघा की शादी कुल्ली के भुंतर की रहने वाली शिवानी ठाकुर से तय हुई थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को शिमला से कुल्लू के लिए बारा जानी थी, लेकिन वर्तमान में कुल्लू सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित क्षेत्र बना हुआ है।

---विज्ञापन---

ऑनलाइन निभाई गई रस्में

कुल्लू के लिए जाने और आने वाले लगभग सभी मार्ग टूट चुके हैं या फिर नदियों के तेज बहाव में बह चुके हैं। लाख प्रयासों के बाद भी दोनों के परिवार एकक दूसरे के पास जाने में असमर्थ थे। ऐसे में दोनों परिवारों ने तय किया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी की रस्में पूरी की जाएं।

अब तक हो चुकी है 31 लोगों की मौत

ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश का कहर जारी है। सरकार की ओर से घरों से न निकलने की हिदायत दी गई है। इसलिए सुरक्षित रहने के लिए ऑनलाइन शादी कराई गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

---विज्ञापन---

हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 12, 2023 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें