हिमाचल प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे ब्रिज से ट्रेन गुजर रही है और नीचे ब्रिज की नींव बहाव में बह रही है। यह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि ट्रेन आसानी से ब्रिज से निकल गई।
मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ढांगू का बताया जा रहा है। यहां चक्की नदी पर बने रेलवे पुल की दीवार ढह गई। इस दौरान ब्रिज से एक ट्रेन गुजर रही थी। इस घटना में सैकड़ों यात्री बाल-बाल बच गए। ढांगू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर स्थित है। वहीं यह पुल पठानकोट से होते हुए दिल्ली-जम्मू मुख्य रेलवे लाइन पर मौजूद है।
एसपी का बयान
घटना को लेकर नूरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक रतन का कहना है कि इलाके में भारी बारिश के कारण रिटेनिंग वॉल गिर गई। एहतियात के तौर पर हमने पास की ढांगू रोड को फिलहाल बंद कर दिया है और रेलवे अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
A major tragedy was narrowly avoided in Dhangu, Kangra, Himachal Pradesh, as a train with hundreds of passengers onboard crossed the Chakki River bridge just moments before its foundation gave way due to heavy flooding. Locals have long been complaining that illegal mining has… pic.twitter.com/gi06Pp3Nun
---विज्ञापन---— Nikhil saini (@iNikhilsaini) July 21, 2025
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को दूर से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन पुल से गुजर रही है और ट्रेन के गुजरने से पहले ही दीवार ढह गई।
90 रेलगाड़ियों की आवाजाही हो सकती है प्रभावित
बताया जा रहा है कि इस पुल से अभी भी रेलगाड़ियां गुजर रही हैं, लेकिन यह पुल कभी भी बंद हो सकता है। दिनभर में इस पुल से 90 रेलगाड़ियों की आवाजाही होती है, लेकिन यह कभी भी बंद किया जा सकता है। सिर्फ रेल पुलिस ही नहीं, बल्कि माजरा व एयरपोर्ट की सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है।
यह भी पढ़ें : जलते जहाज से समुद्र में कूदे 200 से ज्यादा लोग, इंडोनेशिया में रेस्क्यू ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी
मानसून से हिमाचल प्रदेश में आफत
बता दें कि बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में बड़ी तबाही हुई है। रिपोर्ट की मानें तो अब तक 78 लोगों की जान जा चुकी है, कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। बता दें कि 20 जून के बाद अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से प्रदेश में जमकर तबाही मची है।