Himachal Pradesh Landslide: देश के कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। कई जगह पर नदियां-नाले उफान पर हैं। तेज बारिश से पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही देखने को मिली है। हाल ही में ऊंची पहाड़ी पर बने शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। बारिश के बाद गिरते पहाड़ का लाइव वीडियो सामने आया है। यहां पर श्रावण अष्टमी का मेला लगा है, जिसके लिए भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंच रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी तरह के भारी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
लैंडस्लाइड का लाइव वीडियो आया सामने
लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है, जिसमें खाली पड़ी सड़क पर अचानक से बड़ी मात्रा में मलबा आकर गिरता है। इस घटना के बाद से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने की वजह से लोग वहीं पर फंस गए हैं। लोक निर्माण विभाग की टीमें और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं। कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि रोड को खाली करके यातायात को फिर से चालू करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से बाढ़ के हालात, भारी बारिश से अब तक 3 की मौत
हिमाचल प्रदेश में श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला के दौरान मंदिर जाने वाले लिंक रोड बंद हो गई। इस पर अचानक से पहाड़ का मलबा आकर गिर गया। pic.twitter.com/12ygfmj8zz
---विज्ञापन---— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) July 29, 2025
हिमाचल के मंडी में भी बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते बादल फटने की घटना भी सामने आई है। इसमें अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है। इनकी मौत मलबे में दबने की वजह से हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक दो शवों को बरामद कर लिया गया था। हिमाचल में अभी भी जगह-जगह पर लगातार बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में नदी में बही महिला का वीडियो आया सामने, टैक्सी चालक ने बचाई जान