---विज्ञापन---

हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में नदी में बही महिला का वीडियो आया सामने, टैक्सी चालक ने बचाई जान

हिमाचल प्रदेश के मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला अस्थायी पुल से फिसलकर नदी में गिरती नजर आ रही है। तभी वहां मौजूद लोग चीखने- चिल्लाने लग जाते हैं। पढ़ें राजेश शर्मा की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 26, 2025 22:02
Himachal Pradesh, Himachal Pradesh News, Video Viral, हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समाचार, वीडियो वायरल
लाल घेरे में महिला को बचाते लोग

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले जूड़ गांव में अस्थाई पुलिया से फिसकर नदी के तेज बहाव में बही एक महिला का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला तेज बहाव में बहती दिख रही है। हालांकि बाद में एक टैक्सी चालक द्वारा जान पर खेलकर महिला को बचा लिया जाता है।

राशन समेत बही पूजा

मिली जानकारी के मुताबिक थुनाग के साथ लगती झूंडी पंचायत के जूड़ गांव में अस्थायी राशन डिपो है। जूड़ गांव में आने जाने के लिए नदी के अस्थायी पुलिया बनाई गई है। शनिवार को बजवास गांव की रहने वाली पूजा राशन लेकर घर लौट रही थी। तभी अस्थायी पुलिया से फिसलकर बह गई। हालांकि उसे सुरक्षित बचा लिया गया। लगभग 30 किलो राशन पीठ पर लादे पूजा अस्थायी पुलिया पर फिसल गई। तेज बहाव में बहते हुए पूजा की जान खतरे में पड़ गई, जिससे वहां मौजूद बड़ी संख्या में राशन लेने आए लोगों में हड़कंप मच गया।

---विज्ञापन---

टैक्सी चालक ने बचाई जान

तभी बेघर टैंट में रहने वाले टैक्सी चालक पिंचू ने सौ मीटर दूर से दौड़कर अपनी जान जोखिम में डालकर पूजा को सुरक्षित बचा लिया। दुर्भाग्यवश पूजा का राशन बह गया, लेकिन उसकी जान सलामत रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी का बहाव बहुत तेज था। महिला की किस्मत अच्छी थी कि मौके पर लोग मौजूद थे। लोगों ने समय रहते हुए उसे बचा लिया। अगर कुछ सेकेंड की देरी हो जाती तो महिला तेज बहाव में बह जाती है।

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: मंडी में सड़क हादसा, खाई में गिरी बस; 5 की मौत, 20 घायल

---विज्ञापन---

ग्रामीणों ने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि यहां स्थायी पुल बनाने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ है। कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि देजी खड्ड पर स्थायी पुल का निर्माण जल्द हो और राशन वितरण की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।

ये भी पढ़ें: टला बड़ा हादसा, बची सैकड़ों यात्रियों की जान! ब्रिज पर पहुंची ट्रेन, ढह गई पुल की नींव, देखें वीडियो

First published on: Jul 26, 2025 10:01 PM

संबंधित खबरें