हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में ख्वाजा बसाल इलाके में दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने एक सैलून के अंदर घुसकर युवक पर गोलियां बरसा दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
दो गाड़ियों में आए थे बदमाश
पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 2 बजे ख्वाजा बसाल स्थित एक सैलून पर राकेश उर्फ गग्गी पर बाल कटवा रहे थे। राकेश अप्पर अरनियाला का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तभी दो गाड़ियों में सवार बदमाश वहां पहुंचे। सभी युवक सैलून में घुस गए और अपने बाल सेट करने लगे। तभी युवकों ने राकेश उर्फ गग्गी पर गोलियां बरसा दी। बदमाशों ने करीब 7 से 8 राउंड फायरिंग की। इसके बाद सभी युवक वहां से बाहर निकले और हवाई फायरिंग करते हुए गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोग भी सहम गए। घटना के बाद राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश का कहर! अब तक 90 मौत, 129 घायल; कहां-कहां हुआ नुकसान; देखें वीडियो
चंद सेकेंड में वारदात को दिया अंजाम
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बदमाशों ने चंद सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया था। किसी को भी कुछ समझ नहीं आया। आखिर अचानक से ये क्या हुआ? उन्होंने बताया कि घटना के कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की खंगाला। साथ ही मौके पर मौजूद रहे लोगों से पूछताछ की।
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: मंडी में सड़क हादसा, खाई में गिरी बस; 5 की मौत, 20 घायल
जल्द पकड़े जाएंगे हत्याकांड के आरोपी
ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि जिला भर में नाकेबंदी करते हुए आरोपियों की धर पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जल्द ही इस हत्याकांड के आरोपी सलाखों के पीछे धकेले जाएंगे।