HP Heavy Snowfall Roads Block: जहां इन दिनों पूरे देश से सर्दी की विदाई हो रही है, वहीं, हिमाचल में भारी बर्फबारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से कुछ सड़कों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कुफरी, डलहोजी, मनाली, लाहौल, स्पीति और चंबा जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में 25 और 26 फरवरी को फिर बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही विभाग ने बताया कि पंजाब और हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है।
#HimachalPradesh: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
---विज्ञापन---हाल की बर्फबारी ने पहाड़ों की चोटियों को ढक दिया है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश जारी है। #Snowfallpic.twitter.com/msS1QYhjwz
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) February 20, 2025
---विज्ञापन---
विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
विभाग के अनुसार, शिमला के नारकंडा, फागु सहित कुफरी, डलहोजी, मनाली, लाहौल, स्पीति और चंबा में देर रात से ही बर्फबारी का दौर शुरू है। नारकंडा में करीब 3 इंच तक बर्फ गिरी है। इसके चलते वहां की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है। खुद परिवहन निगम की बसें नारकंडा में खड़ी हो गई हैं। बर्फ की वजह से सड़कों पर काफी ज्यादा फिसलन हो गई है। वहीं, कुफरी और फागु में अभी भी बर्फबारी हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में मौसम ने दिखाया दोहरा रूप; दोपहर में गर्मी और सुबह ठंड, जानें IMD का अपडेट
ठंड ने लिया यू-टर्न
पंजाब और हरियाणा में बारिश की वजह से ठंड ने यू-टर्न लिया है। दोनों राज्यों के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में तो बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं, जिसके कारण किसानों की गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, शिमला शहर में कल सुबह से लगातार बारिश हो रही थी, इसके साथ ही यहां बर्फबारी भी हुई। जिसकी वजह से तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है।