Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट का गठन किया जाएगा। आज सुक्खू और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने पहुंचे थे।
Cabinet will be formed after Vidhan Sabha session: Himachal Pradesh CM
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/jUh24gzxqZ#HimachalPradesh #VidhanSabhasession #HimachalPradeshCM #cabinet pic.twitter.com/TQ8xoyjAbE
— ANI Digital (@ani_digital) December 15, 2022
---विज्ञापन---
मुलाकात के बाद मीडिया द्वारा राज्य मंत्रिमंडल के बारे में पूछे जाने पर सुक्खू ने जवाब देते हुए कहा, ”विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.”। उन्होंने कहा कि आज “हम पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद देने आए थे। हमारे सभी 40 विधायक और हमारे राज्य प्रमुख भी आए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें लोगों की सेवा करने का मंत्र दिया है।
इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में, सुक्खू ने पहली कैबिनेट बैठक में कई घोषणाएं कीं। कांग्रेस की 10 गारंटियों के कार्यान्वयन पर प्रकाश डालते हुए सुक्खू ने कहा था कि पुरानी पेंशन योजना (प्रमुख चुनावी एजेंडा में से एक) को वापस लाया जाएगा। शपथ लेने के एक दिन बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सुक्खू ने विधायकों के किराए और खाने का खर्च भी उठाया। उन्होंने कहा था कि “हमने फैसला किया है कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन में विधायकों के लिए किराया और भोजन का खर्च आम लोगों की तरह ही होगा। पहले आम लोगों को पूरी राशि का भुगतान किया जाता था और विधायकों को रियायती दरों पर ये सुविधाएं मिलती थीं।