---विज्ञापन---

हिमाचल

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंदिर में भूस्खलन से मचा हड़कंप, वीडियो आया सामने

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के सिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर सिद्ध को जाने वाला मार्ग शुक्रवार को गेट नंबर 5 और बकरा स्थल के बीच भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया। भूस्खलन सुबह करीब 6:00 बजे हुआ, जब मंदिर में कोई भी श्रद्धालु मौजूद नहीं था। आमतौर पर इस सड़क पर काफी भीड़ रहती है। पढ़ें राजेश शर्मा की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 9, 2025 00:01
Himachal Pradesh News, Himachal Pradesh Landslide, Siddhpeeth Baba Balak Nath Temple, Temple, Video Viral, हिमाचल प्रदेश समाचार, हिमाचल प्रदेश भूस्खलन, सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर, मंदिर, वीडियो वायरल
हिमाचल प्रदेश के मंदिर में भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शुक्रवार को अचानक भारी भूस्खलन हुआ जिससे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सीधे गेट नंबर 5 के पास बने मंदिर मार्ग पर आ गिरे। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। यह पूरी घटना मंदिर के के दूसरे हिस्से में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना के समय मौके पर नहीं था कोई

हमीरपुर के सिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर सिद्ध को जाने वाला मार्ग शुक्रवार को गेट नंबर 5 और बकरा स्थल के बीच भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया। भूस्खलन सुबह करीब 6:00 बजे हुआ, जब मंदिर में कोई भी श्रद्धालु मौजूद नहीं था। आमतौर पर इस सड़क पर काफी भीड़ रहती है। दुकानदार सुरक्षाकर्मियों के साथ बाजार से आने-जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई नहीं था। अगर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें: भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे हुआ बंद, बारिश के पानी में डूबी गाड़ियां

---विज्ञापन---

प्रशासन ने सड़क को किया सील

घटना के बाद न्यास प्रशासन ने सड़क को सील कर दिया। मौके पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी श्रद्धालु इस सड़क से न गुजरे। वहीं इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक वीडियो में भूस्खलन का मलबा मंदिर की तरफ गिरता हुआ दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: 500 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, हिमाचल के चंबा में हुआ हादसा

मलबे को हटाने का काम शुरू

इस घटना के बाद एसडीएम बड़सर और न्यास अध्यक्ष राजेंद्र गौतम, तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों का कहना है कि मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही रास्ते मलबे को हटा दिया जाएग।

First published on: Aug 08, 2025 04:42 PM

संबंधित खबरें