Himachal News: रक्षाबंधन से एक रात पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। चंबा एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों और होमगार्ड के जवानों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया। सभी शवों का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है। हादसे की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसा पर दुख जताया है।
सीएम सुख्खू ने जताया शोक
हादसे पर शोक जताते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। ॐ शांति।
एक दिन पहले भी हुआ था हादसा
बुधवार को शिमला जिले के चिड़गांव क्षेत्र में हुई एक कार दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी। 1 व्यक्ति घायल हुआ था।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।