---विज्ञापन---

हिमाचल

500 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, हिमाचल के चंबा में हुआ हादसा

Chamba Road Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। खाई में कार गिरने से 6 लोगेों की मौत हो गई है। हादसा तीसा के चनवास इलाके में हुआ। कार सड़क से उतरकर करीब 500 मीटर गहराई खाई में लुढ़क गई। हादसे में 2 बच्चों, 2 महिलाओं और 2 […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 8, 2025 09:12
Chamba News | Car Accident | Himachal
चंबा में हुए कार हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक जताया है।

Chamba Road Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। खाई में कार गिरने से 6 लोगेों की मौत हो गई है। हादसा तीसा के चनवास इलाके में हुआ। कार सड़क से उतरकर करीब 500 मीटर गहराई खाई में लुढ़क गई। हादसे में 2 बच्चों, 2 महिलाओं और 2 पुरुषों ने जान गंवाई है।

चंबा के SP अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि बीती देर रात लैंडस्लाइड होने की वजह से कार खाई में गिर गई। कार पर पहले बड़ा पत्थर गिरा, जिसने कार को करीब 500 फीट गहरी खाई में धकेल दिया। चंबा में हुए दर्दनाक हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक संदेश जारी किया है।

---विज्ञापन---

24 जुलाई को मंडी में हुआ था हादसा

बता दें कि गत 24 जुलाई 2025 को मंडी में भी सड़क हादसा हुआ था। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की बस सरकाघाट से दुर्गापुर जा रही थी कि मंडी जिले के तरंगला गांव के पास सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई थी और 27 अन्य लोग घायल हुए थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने हादसे पर शोक जताया था। घायलों को सरकाघाट के सिविल अस्पताल और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। गंभीर घायलों को बिलासपुर AIIMS रेफर किया गया था।

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: कैलाश यात्रा मार्ग में अचानक आई बाढ़, ITBP ने 413 तीर्थयात्रियों को बचाया

---विज्ञापन---

हिमाचल में सड़क हादसों की स्थिति

बता दें कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी रास्तों और घुमावदार सड़कों के कारण हादसों के लिए संवेदनशील राज्य है। हिमाचल प्रदेश पुलिस और परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हर साल करीब 3000 सड़क हादसे होते हैं। हादसों में करीब एक हजार लोग मारे जाते हैं और 5000 लोग घायल होते हैं। हादसे होने का मुख्य कारण तेज रफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाना और लापरवाही से ड्राइविंग करना है।

हिमाचल प्रदेश में साल 2025 में सड़क हादसों में 17.21% की कमी रिकॉर्ड हुई है। साल की पहली तिमाही में जनवरी से अप्रैल 2025 तक 551 सड़क हादसे हुए है, जबकि इसी अवधि में साल 2024 में 668 सड़क हादसे हुए थे। वहीं साल 2025 में शिमला 76, सिरमौर में 67, मंडी में 60, ऊना में 49, कुल्लू में 48, सोलन में 44, बिलासपुर में 42, कांगड़ा में 39, चंबा में 20, हमीरपुर में 16, किन्नौर में 8 और लाहौल-स्पीति में 2 हादसे हुए थे।

यह भी पढ़ें: नैना देवी के पास लैंडस्लाइड का वीडियो आया सामने, सड़क जाम होने से कई श्रद्धालु फंसे

First published on: Aug 08, 2025 08:07 AM

संबंधित खबरें