---विज्ञापन---

हिमाचल

एयर फोर्स ऑफिसर ने दी अपने पति को आखिरी विदाई, दुबई एयर शो के दौरान तेजस क्रैश में हुई थी मौत

Dubai Air Show: दुबई में आयोजित एयर शो के दौरान तेजस क्रैश में मारे गए विंग कमांडर नमांश स्याल एयर फोर्स ऑफिसर ने आखिरी विदाई दी. इंडियन एयर फ़ोर्स पायलट का पार्थिव शरीर रविवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में उनके पैतृक गांव पटियालकर लाया गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 23, 2025 19:47
Dubai Air Show, Tejas aircraft, aircraft crash, Wing Commander Namansh Syal, Air Force, Wing Commander Afshan, दुबई एयर शो, तेजस विमान, विमान क्रैस, विंग कमांडर नमांश स्याल, एयरफोर्स, विंग कमांडर अफशां
श्रद्धांजलि देते हुए

Dubai Air Show: दुबई में आयोजित एयर शो के दौरान तेजस क्रैश में मारे गए विंग कमांडर नमांश स्याल को एयर फोर्स ऑफिसर ने आखिरी विदाई दी. इंडियन एयर फ़ोर्स पायलट का पार्थिव शरीर रविवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में उनके पैतृक गांव पटियालकर लाया गया. इस दौरान पूरे मिलिट्री सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एयर फ़ोर्स ऑफ़िसर ने दुबई एयर शो में तेजस क्रैश में मारे गए अपने पति को आखिरी विदाई दी. विंग कमांडर अफ़शां ने अपने पति को आखिरी श्रद्धांजलि दी.

विंग कमांडर अफशां ने दी पति को आखिरी विदाई

इस दौरान परिवार के सदस्यों से घिरी, विंग कमांडर अफशां ने रविवार को अपने पति, विंग कमांडर नमांश स्याल को आखिरी श्रद्धांजलि दी. एक वीडियो में उनकी पत्नी और एयर फ़ोर्स ऑफ़िसर अफ़शां अपने पति को सैल्यूट करते हुए आंसू रोक रही थीं. एयर फ़ोर्स ने कहा कि एक डेडिकेटेड फाइटर पायलट और पूरी तरह से प्रोफ़ेशनल, विंग कमांडर स्याल ने पक्के कमिटमेंट, ज़बरदस्त स्किल और ड्यूटी की पक्की भावना के साथ देश की सेवा की.

---विज्ञापन---

सीएम सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने जताया दुख

एयर फ़ोर्स ने कहा कि “सेवा के लिए समर्पित जीवन के कारण उनके शानदार व्यक्तित्व ने उन्हें बहुत सम्मान दिलाया और यह UAE के अधिकारियों, सहकर्मियों, दोस्तों और भारतीय दूतावास के अधिकारियों की विदाई में दिखाई दिया. IAF इस गहरे दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है और उनकी हिम्मत, लगन और सम्मान की विरासत का सम्मान करती है. उनकी सेवा को आभार के साथ याद किया जाए,” इस दौरान विंग कमांडर नमांश स्याल को आखिरी विदाई देने के लिए ग्रामीणों और आस-पास के लोगों ने अपना दुख ज़ाहिर किया. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुख जताते हुए कहा कि “भारत का एक बहादुर बेटा बहुत जल्दी चला गया.”

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कौन थे विंग कमांडर नमांश स्याल? दुबई एयर शो में तेजस क्रैश में हुए शहीद

First published on: Nov 23, 2025 07:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.