---विज्ञापन---

हरियाणा

पहले मना किया और अब गिड़गिरा रहे…पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना

विनेश फोगाट ने विधानसभा में अपनी इनाम राशि की मांग की थी, जिसे लेकर पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त ने विनेश पर निशाना साधा है। योगेश्वर ने ट्वीट करते हुए विनेश पर सवाल खड़े किए हैं।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 31, 2025 15:19
vinesh phogat and yogeshwar dutt

अनिल चौधरी, हरियाणा: मशहूर रेसलर और कांग्रेस सांसद विनेश फोगाट को लेकर पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त ने X पर ट्वीट किया है। विनेश पर निशाना साधते हुए योगेश्वर दत्त ने लिखा कि अंहकार में आ कर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि (पैसे) को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं। योगेश के इस बयान पर सियासी पारा चढ़ गया है।

योगेश्वर ने पूछे सवाल

योगेश्वर दत्त का कहना है कि विधान सभा चुनाव में विनेश ने सबके सामने कहा था कि मुझे सरकार सम्मान राशि देगी तो मैं सरकार के मुंह पर मार दूंगी। अब विधान सभा में उस राशि को लेकर कहना कि सरकार मुझे सम्मान राशि कब देगी? जब यही गिड़गिड़ाना होता है तो विनेश ने इस प्रकार से मेडलों को गंगा में बहाने और भारत सरकार के अवार्ड्स को जमीन पर रखकर उनका अपमान क्यों किया था?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘मुझसे मत खेल, मैं आग हूं’, विधानसभा में बोले मंत्री अनिल विज, किस पर था ये निशाना?

अनुशासनहीनता पर दंड मिलता है

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद उन्होंने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था। ऐसे में विनेश से सवाल पूछना चाहिए कि वेट कम होना खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है या नहीं? उन्होंने खुद अनुशासनहीनता की थी। किसी खिलाड़ी की अनुशासनहीनता पर उसे दंड मिलता है, ऐसे में वो इनाम राशि की मांग कैसे कर सकती हैं?

क्या है मामला?

बता दें कि पूर्व अंतर राष्टीय कुश्ती महिला पहलवान और जुलाना से कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट ने कहा था कि अगर भारत सरकार उन्हें पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर इनाम देगी, तो इनाम की राशि को वो सरकार के मुंह पर फेंक देंगी। यही वजह है कि योगेश्वर दत्त ने विनेश पर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें- यूपी-हरियाणा को जोड़ेगा FNG एक्सप्रेसवे, जानें फरीदाबाद-नोएडा वाले कब तक कर सकेंगे सफर?

First published on: Mar 31, 2025 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें