पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद यात्री डॉक्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Yatri Doctor के नाम से ऑनलाइन फेसम ट्रैवल यूट्यूबर नवांकुर चौधरी ने अब सफाई दी। उन्होंने जासूसी में किसी भी तरह की संलिप्तता से मना कर दिया। आइए जानते हैं कि कौन है ‘यात्री डॉक्टर’।
कौन है नवांकुर चौधरी
नवांकुर चौधरी पंजीकृत एमबीबीएस डॉक्टर है, जो अब यूट्यूबर बन गया है। हरियाणा के रोहतक के रहने वाले नवांकुर का जन्म 2 मार्च 1996 को हुआ था। साल 2015 में उसने मद्रास मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की थी। डॉक्टर के तौर पर कुछ समय तक काम करने के बाद उसने साल 2017 में करियर बदल लिया और ट्रैवल कंटेंट बनाने लगा।
यह भी पढ़ें : दावत, दानिश और Jyoti Malhotra… क्या है लव स्टोरी के पीछे की इनसाइड स्टोरी?
नवांकुर चौधरी यात्री डॉक्टर नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है, जिसके करीब 2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उसके इंस्टाग्राम पर भी 650000 से अधिक फॉलोअर हैं। वह अब तक 144 देशों की यात्रा कर चुका है और उसका उद्देश्य सभी 197 मान्यता प्राप्त देशों की यात्रा करना है। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वर्तमान में वह दिल्ली में रहता है।
चर्चा में क्यों है यात्री डॉक्टर
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद नवांकुर चौधरी के वीडियो वायरल होने लगे। उसके पाकिस्तान दौरे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच नवांकुर चौधरी ने आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि मैंने सिर्फ एक बार पाकिस्तान का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा दुनिया के हर देश की यात्रा करने के उनके मिशन का हिस्सा थी।
यह भी पढ़ें : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत अब तक ये 10 आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए सभी अलग-अलग तरीके से करते थे काम
नवांकुर चौधरी ने वीडियो जारी कर कहा कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग करने को तैयार है। मेरे परिवार के कई सदस्य सशस्त्र बलों में सेवा दे चुके हैं। मैं किसी जांच के दायरे में नहीं हूं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं किसी भी एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हूं।
यात्री डॉक्टर ने ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन पर दिया ये जवाब
डॉक्टर यात्री ने ज्योति मल्होत्रा से संपर्क के बारे में बताते हुए कहा कि उसने एक प्रशंसक के तौर पर मुझसे संपर्क किया। उससे पहले मैं ज्योति को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था और उसने सिर्फ यूट्यूब के बारे में ही बातचीत की थी। हालांकि, अभी कर नवांकुर चौधरी को जासूसी जांच से जोड़ने वाला कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।