---विज्ञापन---

Wrestlers Protest: ‘बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो वरना…’ कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत के बाद राकेश टिकैत का ऐलान

Wrestlers Protest: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा है कि सरकार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। इसके लिए सात से 10 दिन का समय दिया गया है। राकेश टिकैत ने ये घोषणा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 2, 2023 18:21
Share :
Wrestlers Protest, Brij bhushan Sharan Singh, Rakesh Tikait, Khap Pantayat, Kurukshetra News

Wrestlers Protest: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा है कि सरकार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। इसके लिए सात से 10 दिन का समय दिया गया है। राकेश टिकैत ने ये घोषणा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक खाप महापंचायत करने के बाद की।

नौ जून का जंतर-मंतर पर जाने की घोषणा

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत का आयोजन किया गया था। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि खाप पंचायत के दबाव में आने के बाद अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून की महारैली को भी रद्द कर दिया है।

---विज्ञापन---

राकेश टिकैत ने कहा कि हमने निर्णय लिया है, सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए और बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अन्यथा हम पहलवानों के साथ 9 जून को दिल्ली के जंतर मंतर जाएंगे और पूरे देश में पंचायत करेंगे।

इन राज्यों की खापों के चौधरियों ने लिया फैसला

बता दें कि इस बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में भी खाप पंचायत हुई थी। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसान नेताओं ने विरोध प्रर्दशन किया था।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली की खापों के चौधरियों ने गुरुवार को महिला पहलवानों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए यूपी के मुजफ्फरनगर में बैठक की। टिकैत ने गुरुवार को कहा था कि पहलवानों के समर्थन में खापों के प्रतिनिधि राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे।

राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे खाप प्रतिनिधि

उधर, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में उपायुक्तों और उप-विभागीय मजिस्ट्रेटों के कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति मुर्मू को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बता दें कि गुरुवार को पहलवान विनेश फोगट के पैतृक गांव बलाली में भी पंचायत हुई और हर वर्ग के लोगों ने महिला पहलवानों का समर्थन किया।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 02, 2023 06:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें