Who is IPS Smiti Chaudhary: हरियाणा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, हरियाणा पुलिस की एक होनहार और ईमानदार आईपीएस अधिकारी का निधन हो गया है। इस आईपीएस अधिकारी की मौत से पूरे हरियाणा पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। राजनेता से लेकर पुलिस महानिदेशक तक उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं हरियाणा कैडर के 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी स्मिति चौधरी की, जिनका 27 जून को निधन हो गया था।
नासिक में लीं IPS ने अंतिम सांसें
आईपीएस स्मिति चौधरी ने 48 साल की उम्र में बीमारी से जूझने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह सितंबर 2023 से अंबाला के हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में पुलिस अधीक्षक (SP) के पोस्ट पर तैनात थीं। इस दौरान उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से वह लंबे समय से मेडिकल लीव पर थीं। स्मिति चौधरी ने बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन वह उससे जीत नहीं पाईं। वह अपने पीछे पति राजेश कुमार और दो बच्चों को छोड़ कर गई हैं। उन्होंने अपनी आखिरी सांसें नासिक में इलाज के दौरान ली थीं।
I am deeply saddened by the untimely demise of a member of our paternal family, Haryana’s IPS officer Smiti Chaudhary.
Such untimely departure of a young officer is a profound loss to the family & friends and the civil services fraternity.
May her soul rest in peace.
ॐ शांति 🙏🏻 pic.twitter.com/Ff8SMtePgv— Brijendra Singh (@BrijendraSpeaks) June 27, 2025
---विज्ञापन---
कौन थीं IPS स्मिति चौधरी?
आईपीएस स्मिति चौधरी मूल रूप से हरियाणा के जींद जिले के डूमरखां कलां गांव की निवासी थीं। उनका जन्म 15 अगस्त 1976 को हुआ था। स्मिति चौधरी साल 2004 में हरियाणा पुलिस विभाग का हिस्सा बनी थीं। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कई पोस्ट पर काम किया है। स्मिति चौधरी ने पंचकूला DSP के तौर पर भी काम किया। उनके काम को देखते हुए साल 2012 में उन्हें आईपीएस कैडर में शामिल किया गया। इसके बाद उन्होंने SP और राज्य सतर्कता ब्यूरो के अलावा दादरी जिले में जिला पुलिस प्रमुख के तौर पर भी अपनी सेवा दी। उनकी रिटायरमेंट डेट 31 अगस्त 2036 थी।
यह भी पढ़ें: पहले कार से कुचला फिर पेट और सीने पर किए कई वार, अमरावती में ASI रैंक पुलिस ऑफिसर की हत्या
पति, पिता और भाई भी IPS
बता दें कि आईपीएस स्मिति चौधरी के पति और भाई भी आईपीएस अधिकारी हैं। उनके पति राजेश कुमार महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल नासिक में पुलिस अकादमी के डायरेक्टर की पोस्ट पर हैं। वहीं उनके भाई यशेंद्र सिंह हरियाणा कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके अलावा, उनके पिता जयवंती श्योकंद भी हरियाणा कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने स्मिति चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका इस तरह से जाना पूरे हरियाणा पुलिस के लिए बड़ा नुकसान है।