Himaanshika Singh New Insta Status: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह राजपूत की नई इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आई है। हिमांशिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेट्स लगाया है, जिसमें उसने लोगों से उससे और उसके परिवार से इंटरव्यू के लिए संपर्क न करने की अपील की है। हिमांशिका ने पोस्ट में लिखा है कि मैं पहले ही क्लीयर कर चुकी हूं कि मुझे राधिका के मामले में इंटरव्यू देने में कोई रुचि नहीं है। अगर मीडिया ने अपना काम सही तरीके से किया है तो उन्हें अब मेरी जरूरत नहीं होनी चाहिए। मुझे कोई इंटरव्यू नहीं देना है। मेरे वीडियो का इस्तेमाल करने के लिए लोग फ्री हैं। बता दें कि हिमांशिका सिंह ने बीते दिन लाइव वीडियो जारी करके राधिका यादव मर्डर केस को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। राधिका की जिंदगी के बारे में लोगों को बताया था।

Himaanshika Singh Instagram Status
क्या कहा था हिमांशिका ने?
हिमांशिका ने राधिका यादव के साथ बिताए बेस्ट मोमेंट्स का एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था। हिमांशिका ने बीते दिन एक लाइव वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उसने राधिका मर्डर केस और राधिका की जिंदगी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। हिमांशिका ने सवाल उठाते हुए कहा कि कौन-सा बाप अपनी बेटी को 5 गोलियां मारता है। 3 दिन पहले से राधिका के मर्डर की प्लानिंग चल रही थी। राधिका पर परिवार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हुई थीं। उसके घर आने-जाने का समय तय था। हर छोटी से छोटी बात राधिका को परिवार को बतानी पड़ती थी। राधिका अपने घर में घुटन महसूस करती थी और सामाजिक दबाव के कारण उसके माता-पिता उस पर सख्ती बरतते थे। राधिका अपनी लाइफ से खुश नहीं थी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
क्या है राधिका यादव मर्डर केस?
बता दें कि 10 जुलाई को नेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात राधिका के हरियाणा के गुरुग्राम जिले में बने घर में अंजाम दी गई थी। हत्या का आरोप राधिका के पिता दीपक यादव पर लगा है, जो पुलिस की गिरफ्त में हैं। हत्यारोपी दीपक यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि उसने लोगों को तानों से तंग आकर उसकी हत्या की। वह चाहता था कि राधिका अपनी टेनिस एकेडमी बंद कर दे, लेकिन राधिका इसके लिए तैयार नहीं थी। इसलिए उन्होंने राधिका को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोलियां मार दी। राधिका की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के वक्त राधिका का भाई घर पर मौजूद नहीं थी, लेकिन राधिका की मां मंजू घर पर थीं और उन्होंने पुलिस को मामले में कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है।