---विज्ञापन---

हरियाणा

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी की हत्या, पिता ने बेटी को घर में मारीं गोलियां; आरोपी गिरफ्तार, रिवॉल्वर बरामद

Gurugram Murder: पुलिस के मुताबिक, टेनिस खिलाड़ी राधिका के पिता सोशल मीडिया पर बेटी द्वारा रील बनाने से नाराज थे। फिलहाल इस मामले में छानबीन की जा रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Jul 10, 2025 18:33
सांकेतिक तस्वीर।

हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। गुरुग्राम की रहने वाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आरोप है कि उसके पिता ने ही गोलियां मारकर उसकी हत्या की है। वारदात दोपहर को उस वक्त हुई, जब बाप-बेटी घर में अकेले थे। राधिका की उम्र महज 25 साल थी। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी सुशांत लोक फेस-2 में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यह घटना सोसायटी के फ्लैट नंबर E-157 में हुई, जहां यह परिवार काफी वक्त से रह रहा था।

पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया

आसपास के लोगों ने उनके मकान से 3 बार गोली चलने की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और देखा कि राधिका खून से लथपथ कमरे में पड़ी थी। उसके पिता पास में ही बैठे थे। लोगों ने तुरंत राधिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। मौके से रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने राधिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

---विज्ञापन---

रील बनाने से नाराज थे पिता

पुलिस ने बताया कि राधिका के पिता सोशल मीडिया पर बेटी द्वारा रील बनाने से नाराज थे। फिलहाल इस मामले में छानबीन की जा रही है। हालांकि, राधिका की हत्या क्यों की गई? इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रही है। पुलिस ने राधिका के परिवार के कुछ अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई है, लेकिन हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।

नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में लिया था भाग

राधिका यादव एक उभरती हुई नेशनल स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई ITF और WTA टूर्नामेंट्स में भाग लिया था। राधिका के करियर की हाई ITF रैंकिंग लगभग 1638 रही है। राधिका जून 2024 में ट्यूनीशिया में हुए W15 टूर्नामेंट में पहुंची थी। इसके अलावा फरवरी 2017 में ग्वालियर में हुए मैच में राधिका का सामना ताइवान की खिलाड़ी हसीन-युआन शिह से हुआ था। राधिका का रजिस्ट्रेशन ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) में भी है। राधिका को भारत की नई पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों में गिना जाता था।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 10, 2025 06:24 PM

संबंधित खबरें