पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी अपने पति इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ हाथापाई हो रही है। यह वीडियो महिला पुलिस थाने के अंदर का है। गत 15 मार्च की घटना है और करीब डेढ़ मिनट का वीडियो है। वीडियो में नजर आ रहा है कि स्वीटी और दीपक के साथ कुछ और लोग भी बैठे हैं। अचानक स्वीटी गुस्से में कुर्सी से उठकर दीपक का गला दबाने लगती है। उसे पकड़कर झिंझोड़ने लगती है।
स्वीटी दीपक को अंगुली दिखाते हुए गुस्से में बात कर रही है। दीपक ने स्वीटी के खिलाफ 16 मार्च को पुलिस को शिकायत देकर मारपीट का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने स्वीटी बूरा, उसके पिता महेंद्र और मामा सत्यवान को नामजद किया है। इस मामले में पूछताछ के लिए तीनों को शनिवार को थाने में तलब किया गया था। इसके बाद 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस पर दीपक के साथ मिलकर झूठा केस दर्ज करने का आरोप लगाया और कहा कि थाने में मारपीट नहीं हुई थी।
इसलिए चल रहा दोनों के बीच विवाद
वायरल वीडियो में 7 लोग दिख रहे हैं। स्वीटी बूरा ने सफेद-नीले रंग का ट्रैक सूट पहन रखा है। दीपक हुड्डा सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने हैं। स्वीटी के सामने हिसार महिला थाने की ASI और केस की जांच अधिकारी दर्शना बैठी हैं। ASI दर्शना के साथ दीपक हुड्डा के वकील सागर बैठे हैं, जिन्होंने नीले रंग का कोट पहना हुआ है। स्वीटी बूरा के साथ उनके वकील बैठे हैं, जिन्होंने सफेद पेंट शर्ट पहनी है। इनके अलावा 2 और लोग कमरे में हैं।
ASI दर्शना ने बताया कि स्वीटी और दीपक की शादी 3 साल पहले हुई थी, लेकिन स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए FIR करवाई हुई है। शिकायत के अनुसार, स्वीटी के परिजनों ने दीपक के परिवार को शादी में एक करोड़ कैश और फॉर्च्यूनर कार दी थी। इसके बावजूद वे उससे और दहेज मांगते हैं और मारपीट करते हैं। वहीं दीपक ने रोहतक पुलिस को शिकायत देकर स्वीटी और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया हुआ है।
शिकायत में कहा कि उन्होंने प्रॉपर्टी हड़पी है और मारने की धमकी भी दी है। स्वीटी ने दीपक से मारपीट करके सिर फोड़ दिया था और चाकू से वार करने की कोशिश भी की थी।