OP Jindal University Students Suspended For Discussion on Ram Mandir : ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ यह एक्शन कथित तौर पर अयोध्या में राम मंदिर पर चर्चा और पोस्टर लगाने के मामले में की गई है। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने छात्रों की गतिविधि को स्टूडेंट कोड ऑफ कंडक्ट का गंभीर उल्लंघन बताया है। गुरुवार को इसके खिलाफ छात्रों के एक समूह ने विरोध-प्रदर्शन भी किया था।
The suspension letter (suspension is only for the ongoing semester) of a student by Haryana’s OP Jindal university for giving a call for destruction of Ram temple clearly states he did not appear for any hearing over his case
---विज्ञापन---Universities typically give a fair chance at hearing… pic.twitter.com/S4VKoxb83A
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) February 15, 2024
---विज्ञापन---
रिपोर्ट्स के अनुसार सस्पेंड किए गए छात्रों में से एक को यूनिवर्सिटी स्टूडेंट डिसिप्लिनरी कमेटी ने एक नोटिस भेजा था। इसमें कहा गया था कि आप कथित तौर पर स्टूडेंट कोड ऑफ कंडक्ट के गंभीर उल्लंघन में शामिल रहे। आपने पोस्टर लगाए और ऐसी चर्चा में शामिल हुए जिसमें बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। नोटिस में यह भी कहा गया है कि इस चर्चा को आयोजित कराने का उद्देश्य यूनिवर्सिटी की अखंडता और शांति को नकारात्मक रूप से प्रभावित करना था।
1 अगस्त के बाद मिलेगी कैंपस में एंट्री
यूनिवर्सिटी के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर अंजू मोहन ने बताया कि छात्रों को सस्पेंड करने का फैसला गाइडलाइंस के अनुसार चीफ प्रॉक्टर के ऑफिस ने लिया है। दोनों छात्रों को 2024 के सेमेस्टर के बचे हुए हिस्से से निलंबित किया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों को एक अगस्त के बाद ही उन्हें यूनिवर्सिटी कैंपस में आने की अनुमति दी जाएगी। यूनिवर्सिटी ने छात्रों से दो अंडरटेकिंग मांगी हैं और कहा है गलती मानते हुए इन पर उनके और उनके अभिभावकों के हस्ताक्षर होने चाहिए।
A discussion was hosted at OP Jindal Global University ( @JindalGlobalUNI )on “Brahmanical Hindutva Fascism,”
Students reportedly proposed the demolition of the Ram Mandir and the construction of a mosque in its place.
They also attributed various societal issues to Hindutva… pic.twitter.com/rNN5TWcSAL
— BALA (@erbmjha) February 8, 2024
7 फरवरी को था चर्चा का कार्यक्रम
नोटिस में कहा गया है कि छात्र ने लिखित जवाब में कहा कि वह केवल एक लोकतांत्रिक सेटअप में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का अभ्यास कर रहे थे। छात्रों ने माना है कि वह किसी छात्र संगठन का हिस्सा नहीं है जो किसी खास राजनीतिक विचारधारा का समर्थन करता हो। बता दें कि राम मंदिर पर इस चर्चा का आयोजन रिवॉल्यूशनरी स्टूडेंट लीग ने 7 फरवरी को कराया था। इसके पोस्टर पर ‘राम मंदिर: ब्राह्मणवादी हिंदुत्व फासीवाद की एक हास्यास्पद परियोजना’ लिखा था।
आयोजक छात्र संगठन ने क्या कहा
वहीं, कार्यक्रम के आयोजक छात्र संगठन ने दावा किया है कि चर्चा के दौरान छात्रों के एक समूह ने आयोजन में बाधा पहुंचाई थी। ये छात्र जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में संगठन ने स्टूडेंट बॉडी से अपील की है कि वह यूनिवर्सिटी के इस फैसले का विरोध करें। संगठन का कहना है कि इस कार्यक्रम में किसी तरह की कोई भी विवादास्पद बात नहीं कही गई थी। बता दें कि ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी हरियाणा के सोनीपत में स्थित है।
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन का आज चौथा दिन, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?
ये भी पढ़ें: 6 महीने का राशन लेकर उतरे हैं किसान, शंभू बॉर्डर पर लगे लंगर
ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ अकासा एयर की फ्लाइट में साजिश!