कुमार गौरव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा के हिसार में पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने करोड़ों रुपये की अलग-अलग विकास योजनाओं का उद्घाटन किया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने यहां पर हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को भी शुरू किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति ने बाबा साहेब के सपनों को रौंदा है। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने हिसार रैली के संबोधन में क्या कुछ कहा है….
हिसार रैली में पीएम मोदी की खास बातें:-
इस दौरान पीएम मोदी ने संसद से पास हुए वक्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर कहा कि इसमें संविधान की मूल भावना, सामाजिक न्याय, समानता और अधिकारों की रक्षा को फिर से केंद्र में लाकर खड़ा कर दिया है। सरकार ने साफ कहा कि अब नए वक्फ कानून के तहत आदिवासियों की जमीन को देश के किसी भी कोने में वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति की है और उसे ही प्राथमिकता दी है। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए नीतियां बनाई। वहीं समाज का बड़ा हिस्सा भेदभाव से जूझता रहा। इसमें मुस्लिम समुदाय से लेकर दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और गरीब लोग शामिल हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ कानून कांग्रेस की इस नीति का जीवंत उदाहरण था। भाजपा सरकार ने इस कानून को संशोधित कर समानता और न्याय की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
पीएम मोदी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यहां राज्य सरकार द्वारा SC, ST और OBC वर्गों के अधिकारों को छीनकर धर्म आधारित आरक्षण लागू किया जा रहा है, जो बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों का सीधा विरोध है। बाबा साहेब ने साफ कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए संविधान के प्रावधानों को तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल किया है। जब-जब उन्हें सत्ता से बाहर जाने का डर हुआ, तब-तब उन्होंने संविधान की आत्मा को कुचलने का काम किया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपातकाल है।