हरियाणा के पानीपत में एक खड़ी ट्रेन में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला के साथ आरोपियों ने पहले बलात्कार किया और फिर उसे पटरी पर फेंक कर भाग गए। इस दौरान एक ट्रेन आ गई और महिला उसकी चपेट में आ गई, जिससे उसका एक पैर कट गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेन के खाली डिब्बे में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार
पुलिस के अनुसार, पानीपत में एक खड़ी ट्रेन के खाली डिब्बे में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। महिला की उम्र 38 साल बताई जा रही है। 26 जून को महिला के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बताया कि उसके पति का कहना था कि 24 जून को विवाद के बाद से ही वह कहीं चली गई, लेकिन वह वापस आ जाएगी क्योंकि वह ऐसा पहले भी कर चुकी है।
बलात्कार के बाद पटरी पर फेंका, कटा पैर
वहीं, महिला ने पुलिस को बताया है कि वह पास के ही एक रेलवे स्टेशन पर बैठी थी, तभी एक शख्स उसके पास आया और कहा कि उसे उसके पति ने भेजा है। वह महिला को लेकर खड़ी ट्रेन के कोच में गया और उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद दो और लोग भी वहां पहुंचे, उन्होंने भी महिला के साथ बलात्कार किया। इसके बाद वे महिला को लेकर सोनीपत गए। वहां उसे ट्रेन की पटरी पर फेंककर भाग गए। इस दौरान एक ट्रेन गुजरी, महिला उसकी चपेट में आ गई और उसने अपना एक पैर खो दिया है।
पुलिस ने दर्ज की जीरो FIR
पुलिस ने बताया कि फिलहाल महिला एक अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। किला पुलिस थाने के एसएचओ श्री निवास ने बताया कि सामूहिक बलात्कार के लिए जीरो एफआईआर दर्ज हुई और पानीपत राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को भेज दी गई है। GRP के एसएचओ राजेश ने बताया कि रविवार शाम को जीरो एफआईआर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कौन थीं IPS स्मिति चौधरी? जिनका 48 की उम्र में निधन, पति, पिता और भाई भी IPS
इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।