Haryana News: आज के युवाओं के सिर पर रील बनाने का क्रेज हावी है। रील के चक्कर में लोग अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। रील बनाने के लिए लोग मर्यादा की सीमाएं लांघ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पानीपत शहर में सामने आया है। रविवार को इंसार बाजार में एक शख्स सरेआम अश्लील डांस करने लगा। युवक ने महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहन रखे थे। उसके साथ दूसरा युवक भी था, जो रील को शूट कर रहा था। लेकिन युवक को ऐसी हरकतें करना महंगा पड़ गया।
युवक के अश्लील डांस करते समय वहां से गुजर रहे लोग और ग्राहक शर्म महसूस कर रहे थे। लेकिन जैसे ही दुकानदारों को इसका पता लगा। वे मौके पर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते उन्होंने युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटा। वीडियो शूट कर रहा युवक मौके से भाग गया। बाद में पकड़े गए युवक ने माफी मांगी, जिसके बाद दुकानदारों ने उसे छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:सास, बहू और साजिश… पत्नी ने किया था इंस्पेक्टर की मां का कत्ल, पुलिस को बताई थी ये कहानी… ऐसे खुला राज
पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक ने दुकानदारों को बताया कि वह ब्लॉग के लिए वीडियो शूट कर रहा है। पहले भी ऐसा कर चुका है। सोशल मीडिया पर उसने कई अकाउंट बना रखे हैं। जिन पर ऐसे वीडियो अपलोड करता है। उसे अच्छी इनकम इन वीडियो के जरिए होती है। उसके हजारों फॉलोअर्स हैं, जो ऐसे वीडियो की डिमांड करते हैं। इसी वजह से उसने आज वीडियो बनाना शुरू किया था। आगे से वह ऐसे वीडियो नहीं बनाएगा। इसी शर्त पर उसे छोड़ा गया।
A Thar driver escaping when police caught him making reels on the railway tracks.
Not all Thars or Thar drivers, but why do these incidents so often feature a Thar?
There’s a certain kind of people that got wealthy in this or the previous generation, either by selling ancestral… pic.twitter.com/eDpk3hbe8V
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) November 15, 2024
जयपुर में ट्रैक पर चढ़ा दी थी थार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी कुछ दिन पहले अनोखा मामला सामने आया था। हरमाड़ा थाना इलाके में शराब के नशे में धुत एक युवक रील बनाने के चक्कर में थार गाड़ी लेकर रेलवे ट्रैक पर चढ़ गया था। युवक ने गाड़ी को निकालने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन गाड़ी पटरियों के बीच फंस गई। इतने में एक मालगाड़ी आ गई थी। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा बच गया था। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। ट्रेन को लोको पायलट ने काफी दूर पहले रोक लिया था। पुलिस को गाड़ी हटाने के लिए 15 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें:चंडीगढ़ को लेकर पंजाब-हरियाणा में फिर छिड़ी रार, जानें 300 गांवों से जुड़ा ये पूरा विवाद