Haryana Encounter News : हरियाणा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से गालियां चलीं, जिसमें दो शूटर ढेर हो गए। पुलिस ने दोनों शूटरों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था। दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे।
पलवल नूंह मार्ग पर लालवा गांव के पास रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पहले बदमाशों ने गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। पुलिस की पांच गोलियां दोनों शूटरों को लगीं, जिससे दोनों की मौत हो गई।
एनकाउंटर में मारे गए बदमाश कौन?
एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के रूप में हुई। जोरावर और नीरज मूलरूप से रेवाड़ी के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने भी फायरिंग की थी। ये गोलियां तीन पुलिसकर्मियों को लगीं, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वे बच गए।
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे शूटर
पुलिस ने बदमाशों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि ये बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पलवल आए थे, लेकिन उससे पहले ये दोनों मुठभेड़ में मारे गए। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
इन घटना में शामिल थे दोनों मृतक
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इन बदमाशों ने जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके लोगों पर गोलियां चलाई थीं। इस हमले में सरपंच मनोज और जौनपुर गांव के रॉकी गोली लगने से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था।