Haryana News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) अगले 2-3 साल में कभी भी भारत का हिस्सा बन सकता है। रविवार को रोहतक में हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता व्यापारियों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कमल गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हम 2014 से पहले मजबूत नहीं थे, लेकिन अब हम मजबूत हो गए हैं। पाकिस्तान ने पीओके में हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। वहां से भी भारत में शामिल होने के लिए आवाजें उठाई जा रही हैं।
हरियाणा के मंत्री ने कहा कि आज पीओके को भारत में विलय करने के लिए वहां आवाजें उठने लगी हैं और मुजफ्फराबाद में आंदोलन शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एक साल, 2 साल, 5 साल में एक क्षण आ सकता है जिसके कारण पीओके का हिस्सा बन सकता।
#WATCH | "…Today, in PoK, voices have started emerging & agitations have begun in Muzaffarabad…to merge them into India. A moment may come in a year, 2 years, 5 years due to which PoK can become a part of India," says Haryana Minister Dr. Kamal Gupta in Rohtak (05.03.2023) pic.twitter.com/kSHtXeBd7o
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 6, 2023
कमल गुप्ता ने विपक्ष पर बोला हमला
मंत्री ने कहा कि अगले दो-तीन सालों में किसी भी समय पीओके भारत का हिस्सा बन जाएगा और यह केवल पीएम मोदी के सरकार में ही किया जा सकता है। उन्होंने ‘जयचंद’ का हवाला देकर बालाकोट एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने पर विपक्ष पर हमला बोला।
उन्होंने कहा, “पृथ्वीराज चौहान हमारे देश के कुछ जयचंदों के कारण हार गए थे। जयचंद जैसे लोग आज भी मौजूद हैं, जो हमारे सैनिकों की ओर से किए गए बालाकोट एयर स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं।”
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना
कमल गुप्ता ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को ‘विश्व गुरु’ सिर्फ बीजेपी ही बना सकती है। उन्होंने कहा, “जो भारत को एक करने की बात कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने देश को तोड़ा है। अगर कोई भारत को विश्व गुरु बना सकता है, तो वह भाजपा है।”