फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आदमी ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी और उसके शव को बेड के अंदर छिपा दिया। जब कमरे से बहुत तेज बदबू आने लगी तब लोगों को शक हुआ और मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को झज्जर जिले के गोच्छी गांव से पकड़ लिया। आरोपी का नाम जितेन्द्र है, जिसे लोग बॉबी के नाम से भी जानते हैं। उसकी उम्र 49 साल है। जिस महिला की हत्या हुई उसका नाम सोनिया था और वह 40 साल की थी। जितेन्द्र और सोनिया पिछले 10 सालों से साथ थे। पिछले एक साल से दोनों एक ही कमरे में लिव-इन में रह रहे थे। अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
किरायेदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर किया खुलासा
पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मकान मालिक सुरेंद्र सिंह ने दी, जो उसी इमारत में रहते हैं। सुरेंद्र को एक अन्य किरायेदार ने फोन कर बताया कि जितेन्द्र के कमरे से तेज दुर्गंध आ रही है और दरवाजा बंद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया। अंदर बेड बॉक्स में सोनिया का सड़ा-गला शव मिला। इस पर सरन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
बेटी को लेकर विवाद के बाद गुस्से में की गई हत्या
जांच में सामने आया कि 21 अप्रैल को सोनिया और जितेन्द्र के बीच कहासुनी हो गई थी। सोनिया ने जितेन्द्र की पहली शादी से हुई 20 साल की बेटी के बारे में कथित तौर पर अपशब्द कहे थे। गुस्से में आकर जितेन्द्र ने सोनिया का गला रस्सी से घोंट दिया और शव को कमरे में ही रख दिया। अगले दो दिनों तक शव वहीं पड़ा रहा। बदबू छिपाने के लिए आरोपी ने कमरे में अगरबत्तियां जलाईं, लेकिन जब बदबू बर्दाश्त के बाहर हो गई तो उसने मकान मालिक से कहा कि कमरे में चूहा मर गया है और वह कहीं बाहर जा रहा है। इसके बाद वह फरार हो गया।
अगरबत्ती से बदबू छिपाने की कोशिश
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने हत्या के बारे में अपनी मां को भी जानकारी दी थी। बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे और पूछताछ कर हत्या के पीछे की वजहों और अन्य जानकारी जुटा रही है।