Jyoti Malhotra News : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस की रिमांड पूरी होने के बाद अब वह जेल जाएगी। इसे लेकर हरियाणा की हिसार अदालत ने बड़ा आदेश दिया। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के साथ ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया था।
हिसार कोर्ट ने सोमवार को हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब ज्योति 14 दिनों तक सलाखों के पीछे रहेगी। इससे पहले हिसार पुलिस ने रिमांड में लेकर चार दिनों तक ज्योति से कड़ाई के साथ पूछताछ की। जांच में पुलिस को ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी आईएसएस के साथ कनेक्शन के साक्ष्य मिले हैं।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में 6 गनर्स के साथ घूमती थी ज्योति मल्होत्रा! स्कॉटलैंड यूट्यूबर के वीडियो से हुआ खुलासा
– Scottish You Tuber Callum Mill uploaded this video in March 2025
---विज्ञापन---– Pakistani spy Jyoti Malhotra was walking through Pak streets with 6 men armed with AK-47 rifles
– Why was there so much security for an ordinary YouTuber?
This ISI agent’s friends & relatives should be… pic.twitter.com/wTWOSlR0sM
— BALA (@erbmjha) May 26, 2025
डिजिटल फॉरेंसिक जांच में ज्योति मल्होत्रा पर बड़ा खुलासा
डिजिटल फॉरेंसिक जांच में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। हिसार पुलिस ने ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से 12 टीबी की डिजिटल फॉरेंसिक डाटा रिकवर किया है, जिसकी गहराई से जांच चल रही है। हिसार पुलिस को मिली फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति के बैंक अकाउंट में संदिग्ध मनी ट्रेल का पता चला है। डिजिटल डेटा में किसी ग्रुप चैट के नहीं, बल्कि सिर्फ वन-ऑन-वन बातचीत के सबूत हैं।
डिजिटल सबूतों की जांच करेगी हिसार पुलिस
हिसार पुलिस को मिले ज्योति के डिजिटल साक्ष्य इतने ठोस हैं कि उसके आधार पर कई केस बन सकते हैं। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी समय पर हो गई, जिससे एक बड़ा राष्ट्रीय सुरक्षा संकट टल गया। वह पहले ही PIOs के इशारों पर कार्य कर रही थी, जिसका उसे व्यक्तिगत लाभ मिलता था। फिलहाल, पुलिस उसकी हिरासत की मांग नहीं कर रही, क्योंकि पहले डिजिटल सबूतों की जांच करेगी।
यह भी पढ़ें : क्या Jyoti Malhotra का आतंकवादी संगठन से था कनेक्शन? हिसार पुलिस ने किया खुलासा