---विज्ञापन---

हरियाणा

IPS वाई पूरन सिंह की पत्नी ने 2 सीनियर अधिकारियों के खिलाफ दी शिकायत, लगाया ये आरोप

IPS Y Puran Singh: हरियाणा के ADGP वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित आवास में खुद को गोली मार ली. जिसके बाद पुलिस को उनके पास से एक वसीहतनामा और आठ पन्नों का एक नोट बरामद हुआ था. वहीं अब इस मामले में आईपीएस अधिकारी की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार द्वारा 2 सीनियर अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत करने की बात सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 8, 2025 23:41
Haryana News, Haryana, IPS Y Puran Kumar, IAS, Amneet P. Kumar, ADGP हरियाणा न्यूज, हरियाणा, आईपीएस वाई पूरन कुमार, आईएएस, अमनीत पी. कुमार, एडीजीपी
सीनियर आईपीएस पूरन सिंह

IPS Y Puran Singh: हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) वाई. पूरन कुमार की मौत से विभाग में हड़कंप मच गया है. 7 अक्टूबर को दोपहर के करीब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित आवास में खुद को गोली मार ली. जिसके बाद पुलिस को उनके पास से एक वसीहतनामा और आठ पन्नों का एक नोट बरामद हुआ है. वहीं अब इस मामले में आईपीएस पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार द्वारा दो सीनियर अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत करने की बात सामने आ रही है.

गोली मारकर की थी आत्महत्या

दरअसल चंडीगढ़ पुलिस को मंगलवार को दोपहर 1 बजे थाना-11 क्षेत्र से आत्महत्या की सूचना मिली. जिसके बाद एसपी, डीएसपी और CSFL टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार, वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. उनका शव बेसमेंट के कमरे में मिला और उनके सिर में गोली लगने का निशान था. घटना स्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई और घटनास्थल से सर्विस गन, इलेक्ट्ऱ़ॉनिक डिवाइस, वसीयत और 8 पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इन सभी चीजों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘ऑडियो क्लिप और ट्रांसफर से नाराजगी…’, क्या ADGP पूरन कुमार को सता रहा था इस बात का डर?

नौकरी जुड़ी परेशानी का जिक्र

बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में उन्होंने नौकरी जुड़ी परेशानी, नाराजगी, मानसिक दबाव और कई विवादों का जिक्र किया हुआ है. हालांकि अभी तक नोट और वसीहतनामे को लेकर अधिकारी तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इतनी जानकारी जरूर सामने आई है कि आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपने सभी सुरक्षाकर्मियों को परिसर से बाहर जाने के लिए कहा था और फिर वह घर के नीचे बने एक कमरे में गए और कुर्सी पर बैठकर खुद को गोली मार ली.

---विज्ञापन---

पूरन कुमार की IAS ने लगाए ये आरोप

बताया जा रहा है कि हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में उनकी पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार ने हरियाणा के दो सीनियर अधिकारियों पर उत्पीड़न, जाति-आधारित भेदभाव और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस को 4 पन्नों की शिकायत दी है.

यह भी पढ़ें- ADGP के घर से मिला 8 पन्नों का नोट, वसीयतनामा, किस बात से नाराज थे वरिष्ठ IPS अधिकारी?

First published on: Oct 08, 2025 11:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.