---विज्ञापन---

…और जब आजादी दिवस समारोह के टेंट में आ गया सांप; CM मनोहर लाल समेत सब गए कांप

Snake In The Tent Of Independence Day Program, फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राज्य स्तरीय आजादी दिवस समारोह के टेंट में एक जहरीला कोबरा सांप दिखाई पड़ा। जैसे ही दिखा सीएम के पंडाल में सांप, फिर क्या था-वहां हर कोई गया कांप। आनन-फानन में स्नेक कैचर पवन […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 15, 2023 16:41
Share :

Snake In The Tent Of Independence Day Program, फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राज्य स्तरीय आजादी दिवस समारोह के टेंट में एक जहरीला कोबरा सांप दिखाई पड़ा। जैसे ही दिखा सीएम के पंडाल में सांप, फिर क्या था-वहां हर कोई गया कांप। आनन-फानन में स्नेक कैचर पवन जोगपाल की टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया। यहां हैरानी वाली बात यह भी है कि यहां दो दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान भी कारपेट से एक सांप निकल आया था।

बताते चलें कि फतेहाबाद जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में मंगलवार को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न रहे, इसके लिए जब तैयारियां चल रही थी और 13 अगस्त को सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए यहां टीम आई थी तो एक कारपेट से एक जहरीला सांप निकला था।

---विज्ञापन---

यह बात आई-गई हुई तो अब वह मौका भी आ गया, जब सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद किए जा रहे थे और  यहां प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमानाएं मुख्यमंत्री पहुंच भी गए। मुख्यातिथि के मंच पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही टेंट के पिछली साइड कुछ हलचल महसूस की गई तो पुलिस वालों के हाथ-पैर फूल गए। छानबीन में वहां से ब्लैक कोबरा मिला।

इसके बाद पुलिस ने तुरंत स्नेक कैचर पवन जोगपाल की टीम को बुलाया। जोगपाल की टीम मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया, लेकिन इस दौरान यहां हड़कंप मचा रहा। हालांकि रेस्क्यू किया गया कोबरा महज 25 से 30 दिन का बच्चा बताया जा रहा है, लेकिन यह एकदम ‘देखन में छोटो लागे और घाव करे गंभीर’ था। कोबरा का एक छोटा सा सपौला भी उतना ही एग्रेसिव और खतरनाक होता है, जितना बड़ा कोबरा होता जाता है। खतरा और भी बढ़ जाता है, क्योंकि बड़ा सांप दिखाई दे जाता है और छोटे सांप को लोग देख नहीं पाते। गनीमत रही कि कोबरा का समय रहते पता चल गया। नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी, क्योंकि टेंट के अगली तरफ कार्यक्रम जारी था। काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 15, 2023 02:51 PM
संबंधित खबरें