Independence Day 2023, फतेहाबाद: हरियाणा के पंजाब से सटे जिला मुख्यालय फतेहाबाद की मंगलवार को अलग ही रंगत देखने को मिली। मौका था ‘Nation First, Always First’ के थीम पर मनाए गए 77वें स्वंतत्रता दिवस का। यह विशेष अवसर उस वक्त और विशेष बन गया, जब जिले का दर्जा मिलने के दो दशक के बाद मनोहर लाल के रूप में पहली बार कोई मुख्यमंत्री यहां आजादी दिवस समारोह का गवाह बना। बता दें कि 1997 में फतेहाबाद जिला बनने के बाद 2003 में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने यहां ध्वाजारोहण किया था और अब 2023 में CM मनोहर लाल ने किया है। आज शुरुआत शहीदों को नमन करने से हुई और फिर हरियाणा के बाशिंदों के लिए घोषणों के अंबार लग गए।
-
फतेहाबाद जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फहराया मनोहर लाल ने राष्ट्रध्वज
-
कहा-केंद्र सरकार ने 2030 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य रखा, लेकिन हरियाणा 2025 में ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर देगा
फतेहाबाद जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के बाद इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, ‘सभी प्रदेशवासियों, देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे उन सभी अमर शहीदों को नमन जिनकी वजह से आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं’। इसके बाद मनोहर लाल ने कहा कहा 15 अगस्त से एक दिन पहले विभाजन विभीषका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में संकल्प लिया। आजादी के अमृत काल में पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है। इस कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अहम और ऐतिहासिक करने लिए गए हैं। धारा 370, 35a को हटाना, राम मंदिर का निर्माण, वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की गई। अब केंद्र सरकार ने 2030 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का लक्ष्य रखा है। वहीं हरियाणा 2025 में ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर देगा।
यह भी पढ़ें: ‘भाजपा के वोटर्स राक्षस हैं, मैं उन्हें श्राप देता हूं’, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान
इस दौरान CM मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा के शासन में देश में बॉर्डर के पार सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक से लेकर ग्राम स्तर तक नशामुक्ति के खिलाफ एक अभियान छेड़ा गया है। लिंगानुपात में बढ़ते अंतर को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट हो या फिर स्वच्छ भारत एक विकसित भारत बनाने की तरफ से लगातार अग्रसर है।
हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर बिना भेदभाव के सरकार चलाने के दावे के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंबाला में 1857 की क्रांति का प्रथम बिगुल बजने वाली जगह पर शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। गर्व करें, सेना में हर दसवां जवान हरियाणा का बेटा है। प्रदेश की जनता को सुविधाएं देने के लिए आजादी के अमृत काल में एक साथ 12.5 लाख नए राशन कार्ड बने हैं। लोगों को घर बैठे पेंशन मिलने शुरू हो गई है। 50 हजार परिवारों को अंत्योदय मेलों के जरिए स्वरोजगार के लिए लोन दिलाया गया। लगभग 30 लाख परिवारों तक आयुष्मान भारत का विस्तार कर चिरायु हरियाणा के नाम से योजना लागू की गई है। आज से ही 1 लाख 80 से 3 लाख की आमदन वाले 8 लाख परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया।
Independence Day 2023: PM Modi के 90 मिनट भाषण का सियासी विश्लेषण LIVE with Manak Gupta; देखें VIDEO
<>
इस दौरान मनोहर लाल ने अपने नेतृत्व वाली भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए बताया कि स्कूली बच्चों को तकनीक से जोड़ने के लिए 5 लाख टैबलेट बांटे गए हैं। बिना पर्ची-बिना खर्ची के प्रदेश में नौकरी मिलनी शुरू होना बड़ी बात है। कुंवारे और विधुरों की पेंशन भी पहली बार हरियाणा में शुरू की गई है। हरियाणा में मिल रही बुजुर्ग सम्मान पेंशन पूरे देश में सबसे ज्यादा है। लोगों को घर बैठे ई-फर्द मिलनी शुरू हो गई। 5700 गांव को 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चित हुआ है। ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना चलाकर आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाना सुनिश्चित कर रहे हैं।
इसके अलावा आजादी दिवस समारोह के मंच से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता को याद दिलाया कि मेयर और चेयरमैन के सीधे चुनाव करवाकर लोकतंत्र के पर्व में जनता की भागीदारी और भी मजबूत की गई है। डायल 112, महिला थाने, हरकोका जैसे कानून बनाकर प्रदेश में कानून व्यवस्था और भी मजबूत बनाया जा रहा है। हरियाणा पुलिस ने तकनीक के साथ जुड़कर साइबर फ्रॉड के नेटवर्क को तोड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। जबरन या फिर लालच में धर्म परिवर्तन करने के खिलाफ कानून बनाया गया है और इतना ही नहीं, जीएसटी कलेक्शन में प्रति व्यक्ति कलेक्शन में बड़े राज्यों में हरियाणा नंबर वन का दर्जा हासिल कर चुका है।
पिछली सरकारों पर साधा CM ने निशाना
उधर, विपक्षियों के पुराने कार्यकाल पर चोट करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकारें केवल गरीबी हटाने का नारा देती थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसको सफल भी किया है। हमने हर परिवार की फैमिली ID बनाकर एक-एक व्यक्ति-एक एक परिवार की पहचान की है।