---विज्ञापन---

हरियाणा

हिमानी नरवाल के घर में ‘हत्यारे’ को देख मां बेहोश, पुलिस के सामने उठाए ये सवाल

Himani Narwal Murder Case: हिमानी नरवाल हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई सवालों के घेरे में है। हिमानी की मां सविता ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए हैं। मां के अनुसार हत्या के पीछे सचिन का मोटिव क्या था, पुलिस यह अभी तक क्लीयर नहीं कर सकी है? विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 5, 2025 15:43
Himani Narwal Murder

Himani Narwal Murder: हरियाणा के रोहतक जिले में हुई हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस आरोपी सचिन को निशानदेही के लिए लेकर हिमानी नरवाल के घर पहुंची। बेटी के हत्यारोपी सचिन को देखकर हिमानी की मां सविता बेहोश हो गई। निशानदेही के बाद पुलिस आरोपी को दोबारा पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस अभी आरोपी सचिन से पूछताछ कर रही है। वहीं, हिमानी की मां सविता ने अब पुलिस जांच पर असंतोष जाहिर किया है। लॉ की स्टूडेंट हिमानी कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी, जिसका शव एक मार्च को सांपला कस्बे के बस स्टैंड के निकट मिला था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था। मां ने सवाल उठाए हैं कि पुलिस ने हत्या का मोटिव क्लीयर नहीं किया है। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि मामला सुलझा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:Himani Murder: हत्या के बाद आरोपी ने हिमानी के गहने उतारे, फाइनेंस कंपनी के पास रखे गिरवी; खुद खोले ये राज

---विज्ञापन---

इससे पहले मंगलवार को भी हिमानी की मां ने सचिन से दोस्ती को लेकर खुलासा किया था। मां ने कहा था कि उनकी बेटी की किसी से गहरी दोस्ती नहीं थी। वह एक नेता थी, जो सबको साथ लेकर चलती थी। पुलिस की कहानी मनगढ़ंत है। सचिन ने मौके का फायदा उठाया है, वह जरूर कुछ न कुछ बड़ा राज छुपा रहा है। पुलिस मर्डर की वजह क्लीयर करे। मर्डर का कारण लेन-देन को बताया जा रहा है। लेन-देन होता तो हमें भी पता होता। मामले में पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी करे। हिमानी को न्याय मिलना चाहिए।

हत्या की वजह पैसा नहीं हो सकता

मां ने कहा कि हत्या की वजह सिर्फ पैसा नहीं हो सकता। आरोपी उनके घर से कीमती सामान भी ले गया, गहने ले गया। वे लोग पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। अगर आरोपी को पुलिस ने फांसी के फंदे तक नहीं पहुंचाया तो वे अपनी जान दे देंगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और सरकार की होगी। आरोपी ने घर में घुसकर मेरी बेटी का कत्ल किया। मां सविता ने कहा कि पुलिस की कहानी उनके गले से नहीं उतर रही है। सचिन की क्या हैसियत थी कि वह उनकी बेटी को पैसे देगा?

सचिन का खुद दुकान से चलता था गुजारा

मां ने सवाल उठाए कि वह खुद मोबाइल की दुकान चलाकर अपना गुजारा कर रहा था। उन लोगों को मीडिया के जरिए पता लगा है कि उसके बच्चों की कई माह की फीस भी नहीं भरी गई है। हिमानी ऐसे शख्स से कैसे पैसे की डिमांड कर सकती है? शहर के कई करोड़पति और राजनेता हिमानी को अपनी बेटी की तरह मानते थे, उनको अगर पैसे की जरूरत होती तो वे लोग उनसे डिमांड करते।

यह भी पढ़ें:Himani Murder: ‘सिर्फ दोस्त थे, सचिन से कोई अफेयर नहीं…’; हिमानी नरवाल हत्या मामले में नया ट्विस्ट

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 05, 2025 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें