Himani Narwal Murder: हरियाणा के रोहतक जिले में हुई हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस आरोपी सचिन को निशानदेही के लिए लेकर हिमानी नरवाल के घर पहुंची। बेटी के हत्यारोपी सचिन को देखकर हिमानी की मां सविता बेहोश हो गई। निशानदेही के बाद पुलिस आरोपी को दोबारा पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस अभी आरोपी सचिन से पूछताछ कर रही है। वहीं, हिमानी की मां सविता ने अब पुलिस जांच पर असंतोष जाहिर किया है। लॉ की स्टूडेंट हिमानी कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी, जिसका शव एक मार्च को सांपला कस्बे के बस स्टैंड के निकट मिला था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था। मां ने सवाल उठाए हैं कि पुलिस ने हत्या का मोटिव क्लीयर नहीं किया है। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि मामला सुलझा लिया गया है।
यह भी पढ़ें:Himani Murder: हत्या के बाद आरोपी ने हिमानी के गहने उतारे, फाइनेंस कंपनी के पास रखे गिरवी; खुद खोले ये राज
इससे पहले मंगलवार को भी हिमानी की मां ने सचिन से दोस्ती को लेकर खुलासा किया था। मां ने कहा था कि उनकी बेटी की किसी से गहरी दोस्ती नहीं थी। वह एक नेता थी, जो सबको साथ लेकर चलती थी। पुलिस की कहानी मनगढ़ंत है। सचिन ने मौके का फायदा उठाया है, वह जरूर कुछ न कुछ बड़ा राज छुपा रहा है। पुलिस मर्डर की वजह क्लीयर करे। मर्डर का कारण लेन-देन को बताया जा रहा है। लेन-देन होता तो हमें भी पता होता। मामले में पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी करे। हिमानी को न्याय मिलना चाहिए।
The #HaryanaPolice have arrested a key suspect in the murder of #Congress worker #HimaniNarwal, whose body was found stuffed inside a suitcase near the #Sampla bus stand on the Reportedly, around a year ago, they came in contact via social media and were having an affair.
---विज्ञापन---The… https://t.co/lt5wjMtXHI pic.twitter.com/o06YmLfEAk
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 3, 2025
हत्या की वजह पैसा नहीं हो सकता
मां ने कहा कि हत्या की वजह सिर्फ पैसा नहीं हो सकता। आरोपी उनके घर से कीमती सामान भी ले गया, गहने ले गया। वे लोग पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। अगर आरोपी को पुलिस ने फांसी के फंदे तक नहीं पहुंचाया तो वे अपनी जान दे देंगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और सरकार की होगी। आरोपी ने घर में घुसकर मेरी बेटी का कत्ल किया। मां सविता ने कहा कि पुलिस की कहानी उनके गले से नहीं उतर रही है। सचिन की क्या हैसियत थी कि वह उनकी बेटी को पैसे देगा?
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड: आरोपी सचिन ने गुनाह मान लिया है
◆ सचिन का दावा- हिमानी ने सचिन को घर बुलाया और सेक्स के समय वीडियो बना लिया
◆ आरोपी ने कहा उसके बाद हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी
◆ पैसे की डिमांड से तंग आकर आरोपी ने हत्या कर दी#HimaniNarwal |… pic.twitter.com/2per26QdqL
— News24 (@news24tvchannel) March 3, 2025
सचिन का खुद दुकान से चलता था गुजारा
मां ने सवाल उठाए कि वह खुद मोबाइल की दुकान चलाकर अपना गुजारा कर रहा था। उन लोगों को मीडिया के जरिए पता लगा है कि उसके बच्चों की कई माह की फीस भी नहीं भरी गई है। हिमानी ऐसे शख्स से कैसे पैसे की डिमांड कर सकती है? शहर के कई करोड़पति और राजनेता हिमानी को अपनी बेटी की तरह मानते थे, उनको अगर पैसे की जरूरत होती तो वे लोग उनसे डिमांड करते।
यह भी पढ़ें:Himani Murder: ‘सिर्फ दोस्त थे, सचिन से कोई अफेयर नहीं…’; हिमानी नरवाल हत्या मामले में नया ट्विस्ट