---विज्ञापन---

हरियाणा

गुरुग्राम, अंबाला समेत 12 जिलों में महंगा हुआ टोल टैक्स, आज से नए नियम लागू

हरियाणा के 12 शहरों में आज से टोल टैक्स महंगा कर दिया गया है। इस लिस्ट में गुरुग्राम, अंबाला और हिसार का नाम शामिल है। नए टैक्स की रेट लिस्ट सभी टोल पर लगा दी गई है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Apr 1, 2025 14:15
Toll Tax

हरियाणा के हाईवे से गुजरना अब लोगों को थोड़ा महंगा पड़ सकता है। आज यानी 1 अप्रैल 2025 से हरियाणा सरकार ने नए टोक्स टैक्स लागू कर दिए हैं, जिसके अंतर्गत टोल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। सूत्रों की मानें तो 1 अप्रैल से हरियाणा में टोल टैक्स 5-25 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं। इसका असर हरियाणा के 12 जिलों पर होगा।

कितना बढ़ा टोल टैक्स?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलना आज से महंगा हो गया है। 1 अप्रैल से टोल टैक्स 5 से 25 रुपए तक बढ़ गया है। अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार समेत 12 जिलों के टोल पर नए रेट आज से प्रभावी होंगे। इन 12 जिलों में कुल 24 टोल बूथ मौजूद हैं, जहां आज से नया शुल्क वसूला जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘मुझसे मत खेल, मैं आग हूं’, विधानसभा में बोले मंत्री अनिल विज, किस पर था ये निशाना?

टोल टैक्स की रेट लिस्ट जारी

टोल अधिकारियों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से हर साल 1 अप्रैल से रेटों में इजाफा किया जाता है। नए टोल टैक्स के रेट की सूची सभी टोल बूथों पर लगा दी गई है, जिससे वाहन चालकों को नई रेट लिस्ट को लेकर कोई कन्फ्यूजन न हो। अंबाला में घग्गर(शंभू) टोल प्लाजा अधिकारियों ने भी आज से बढ़े हुए रेट लागू कर दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि टोल प्लाजा पर अब कार, LMV और बस ट्रक के रेटों में क्रमशः 5 रुपये,10 रुपये और 15 रुपये की वृद्धि हुई है।

---विज्ञापन---

12 जिलों की लिस्ट

हरियाणा के 12 जिलों में स्थित 24 पोल बूथ पर टोल टैक्स महंगा हुआ है। इस लिस्ट में फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, करनाल, जींद, झज्जर, कुरुक्षेत्र, रोहतक, हिसार, सोनीपत, अंबाला और लुधियाना का नाम शामिल है।

14 महीने बाद खुला रास्ता

सूत्रों के मुताबिक हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों में टोल टैक्स वृद्धि को लेकर नाराजगी साफ नजर आ रही है। लोगों ने बताया कि किसान आंदोलन के बाद पहले ही 14 महीने बाद रास्ता खुला है और अब रेट बढ़ाकर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। वाहन चालकों की शिकायत है कि टोल लेने के बाद भी सड़कों की हालत ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें- पहले मना किया और अब गिड़गिरा रहे…पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Apr 01, 2025 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें