---विज्ञापन---

हरियाणा

हिमानी नरवाल का ‘हत्यारा’ सचिन कौन? कांग्रेस नेता की हत्या करके सूटकेस में भरकर फेंका था शव

Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर केस के आरोपी सचिन के बारे में कई जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं। सचिन ने ही हिमानी की हत्या करके उसका शव ठिकाने लगाया है। आइए जानते हैं कि सचिन कौन है और हिमानी के साथ उसका क्या रिश्ता था?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 3, 2025 14:28
Himani Narwal
Himani Narwal

Who is Himani Narwal Murder Accused Sachin: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने सचिन नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसलिए उसने हिमानी के घर में ही उसकी हत्या कर दी और उसके सूटकेस में ही उसकी लाश डालकर सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस ने सचिन के बारे में जांच पड़ताल की तो उसके बारे में कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगीं। पुलिस ने हिमानी का शव एक मार्च दिन शनिवार की सुबह बरामद किया था। वहीं बहादुरगढ़ के एक गांव से सचिन को दबोच लिया। हालांकि पुलिस अभी भी इस केस की जांच कर रही है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि सचिन ने ही हिमानी की हत्या की है और वारदात को अंजाम देने में किसी और ने उसका साथ नहीं दिया।

---विज्ञापन---

 

सचिन कौन है?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हिमानी नरवाल का हत्यारोपी सचिन शादीशुदा है और 2 बच्चों का बाप है। उसकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। हिमानी से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। वह बहादुरगढ़ के खैरपुर गांव का निवासी है और कनौदा गांव में उसकी दुकान है। उसकी उम्र 32 साल है। उसने लव मैरिज की हुई है। उसकी पत्नी बनिया परिवार से है। उसके पिता ड्राइवर हैं और रहने वाला है। सचिन 32 साल का है और उसके दो बच्चे हैं। उसने प्रेम विवाह किया था। उसकी पत्नी बनिया समुदाय से है। पिता ड्राइवर हैं। सचिन के 2 और भाई-बहन हैं।

पुलिस के हाथ कैसे लगा सचिन?

पुलिस के अनुसार, हिमानी नरवाल हत्याकांड सुलझाने के लिए 128 CCTV कैमरे खंगाले, जो विजयनगर से सांपला के बीच लगे थे। इनमें एक फुटेज हिमानी के घर के पास लगे कैमरे में मिली, जिसमें एक युवक सूटकेस लेकर जाता नजर आया। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस सचिन को ट्रेस करते हुए उस तक पहुंची और गिरफ्तार कर लिया।

 

मां बोली- सचिन को मिले सजा-ए-मौत

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मां सविता ने सचिन के लिए सजा-ए-मौत मांगी है। उन्होंने सचिन के ब्लैकमेलिंग के आरोपों को भी खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वह मुझे हर बात बताती थी। उसके कई लोग पैसे ऑफर करते थे, लेकिन उसने आज तक किसी से मदद नहीं ली। वह हर रोज की पूरे दिन की बात शेयर करती थी। उसका कुछ भी मुझसे छिपा नहीं है तो ब्लैकमेलिंग या सचिन कैसे छिप सकता था? सचिन झूठ बोल रहा है। मामला कुछ और है, पुलिस को सच पता लगाना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 03, 2025 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें