---विज्ञापन---

हरियाणा

‘औरंगजेब की तारीफ करने वाले गद्दार…’; अबू आजमी पर भड़के हरियाणा के मंत्री अनिल विज, कही ये बात

Haryana Minister Anil Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी पर औरंगजेब की तारीफ करने पर निशाना साधा है। विज ने अबू आजमी को गद्दार बताया है। विज ने कहा कि मुगल शासक हिंदुस्तान में सिर्फ लूट करने के लिए आए थे। विस्तार से उनके बयान के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 7, 2025 15:32
Anil Vij
अनिल विज, अबू आजमी।

Anil Vij on Abu Azmi: मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर छिड़े विवाद के बीच अब हरियाणा के मंत्री अनिल विज की एंट्री हो गई है। अनिल विज ने समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अबू आजमी पर निशाना साधा है। विज ने उनको गद्दार तक बता दिया है। विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि औरंगजेब का धर्म और जाति कुछ भी हो, परंतु मुगल आए तो हिंदुस्तान को लूटने के लिए ही थे। उन्होंने हिंदुस्तान में हजारों लोगों का कत्लेआम भी किया। उनकी तारीफ या महिमामंडन करने वाला कभी भी देशभक्त नहीं हो सकता। ऐसा काम कोई गद्दार ही कर सकता है। अबू आजमी गद्दार है।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद मोहम्मद शमी पर शमा का बड़ा बयान, रमजान में एनर्जी ड्रिंक पीने पर कही ये बात

---विज्ञापन---

बता दें कि सपा नेता अबू आजमी ने मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ की थी। आजमी ने औरंगजेब को न्याय पसंद शासक बताया था। आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत सोने की चिड़िया बना गया था। मैं औरंगजेब को क्रूर बादशाह नहीं मानता हूं। औरंगजेब के राजकाज में धर्म की कोई लड़ाई नहीं थी, सिर्फ राजकाज के लिए लड़ाई होती थी। हिंदू और मुसलमान के बीच कोई बैर-भाव नहीं था। आजमी यहीं नहीं रुके थे, उन्होंने दावा किया था कि औरंगजेब के अपने शासनकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया था। औरंगजेब को लेकर इतिहातकारों ने गलत लिखा है।

बाद में मांगी माफी

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अबू आजमी ने अपनी सफाई में कहा कि औरंगजेब को लेकर यह उनका बयान नहीं था। उन्होंने सिर्फ वही कहा, जिसका दावा कई इतिहासकार करते हैं। आजमी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी, लेकिन इसके साथ इतिहासकारों को जोड़ दिया। शिवसेना (शिंदे गुट) के सुप्रीमो और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे आजमी के बयान पर विरोध जताते हुए देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग कर चुके हैं।

संजय राउत का चौंकाने वाला दावा

बता दें कि आजमी के माफी मांगे जाने के बाद भी महाराष्ट्र में उनकी टिप्पणी सियासी मुद्दा बन चुकी है। शिवसेना (UBT) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उनकी टिप्पणी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि धनंजय मुंडे के मामले पर चर्चा न हो, इसको दबाने के लिए अबू आजमी से बयान दिलवाया गया है। राउत ने दावा किया कि सीएम फडणवीस ने खुद मुंडे को फोन कर उनका रिजाइन मांगा है।

यह भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट्स, अंडरगारमेंट्स…जानें कहां-कहां छिपा लाते हैं सोना?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 07, 2025 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें