---विज्ञापन---

हरियाणा

‘घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा…’, कारण बताओ नोटिस पर और क्या बोले अनिल विज?

Haryana Minister Anil Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने हाल ही में सीएम नायब सिंह सैनी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ टिप्पणी की थी। इस मामले में पार्टी ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस पर विज की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 11, 2025 21:46
Anil Vij

Haryana News: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर टिप्पणी की थी। इसके बाद बीजेपी हाईकमान ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि विज के बयानों से संभावित रूप से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। विज को 3 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया था। इस पर अनिल विज की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। विज ने कहा कि अभी वे बेंगलुरु से लौटे हैं, सबसे पहले घर जाएंगे, ठंडे पानी से नहाएंगे और रोटी खाने के बाद आराम से बैठकर जवाब लिखेंगे। इसके बाद जवाब को हाईकमान को भेजेंगे। बड़ौली की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि विज ने ऐसे समय में पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी की, जब पड़ोसी राज्य (दिल्ली) में चुनाव अभियान चल रहा था।

यह भी पढ़ें:प्रयागराज की तरह वाराणसी में उमड़ी भारी भीड़, गंगा आरती को लेकर प्रशासन ने लिया ये फैसला

---विज्ञापन---

ऐसी टिप्पणियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इससे निश्चित तौर पर पार्टी की एकता को नुकसान पहुंचा है। विज ने कहा था कि बड़ौली जब तक निर्दोष नहीं मिलते, तब तक पार्टी की ‘पवित्रता’ को बरकरार रखते हुए उनको राज्य पार्टी प्रमुख के पद से रिजाइन कर देना चाहिए। विज का ये बयान बड़ौली के ऊपर गैंगरेप का आरोप लगने के बाद आया था। बता दें कि बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ हिमाचल प्रदेश के कसौली के होटल में गैंगरेप किया गया था। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

विज ने सैनी पर साधा था निशाना

31 जनवरी को अंबाला में अनिल विज ने कहा था कि चुनाव में उनके खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उनको जिन लोगों ने अंबाला कैंट से चुनाव हराने की कोशिश की थी, उनके खिलाफ लिखित तौर पर भी शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत दिए उनको 100 दिन हो चुके हैं, लेकिन किसी भी कर्मचारी, अधिकारी और नेता के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया। मुझे संदेह है कि इस साजिश के पीछे कोई बड़ा आदमी शामिल है। बता दें कि विज ने नायब सैनी को लेकर कहा था कि वे सीएम बनने के बाद से लगातार हेलीकॉप्टर में सवार हैं।

यह भी पढ़ें:मुस्लिम युवक के प्यार में पागल हिंदू महिला, पति और दो बच्चों को छोड़ UP से पहुंची बिहार; थाने में लगाए ये आरोप

उनको नीचे आकर जनता की तरफ देखना चाहिए। यह उनकी नहीं, सभी विधायकों और मंत्रियों की आवाज है। 71 साल के विज 7 बार अंबाला कैंट से विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। हाल ही में विज ने कुछ तस्वीरें साझा की थीं। दावा किया था कि सैनी के दोस्त के साथ देखे गए एक शख्स ने उनके खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली चित्रा सरवारा का साथ दिया था। चित्रा सरवारा ने विज को हरियाणा चुनाव में कड़ी टक्कर दी थी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 11, 2025 09:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें