हरियाणा के गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक गोदाम में बीती रात भीषण आग लग गई। गुरुग्राम के साथ ही अन्य जिलों से भी दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। सेक्टर-10 पुलिस स्टेशन के एसएचओ रामबीर सिंह ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Gurugram: Fire Officer, Sector-37 Fire Station Jai Narayan says, “We received information at 11.39 pm that there had been a fire in a godown. We called in all the fire tenders. Fire tenders from all over Gurugram, Nuh, and Jhajjar have been called. At least 20 fire… https://t.co/JEwUCKNROQ pic.twitter.com/rKwWnrBpmb
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 1, 2025
सेक्टर-37 फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर जय नारायण ने बताया कि हमें रात 11:39 बजे सूचना मिली कि एक गोदाम में आग लग गई है। हमने सभी दमकल गाड़ियों को बुलाया। गुरुग्राम, नूंह और झज्जर से सभी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है। कम से कम 20 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं।
वहीं, सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। 4-5 फायर गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम, अंबाला समेत 12 जिलों में महंगा हुआ टोल टैक्स, आज से नए नियम लागू