हरियाणा सरकार प्रदेश के NCR में आने वाले 14 जिलों में रह रहे बिहारी प्रवासियों को बिहार चुनाव के लिए फ्री घर भेजने की तैयार कर रही है. इलाके के अधिकतर जिले जो NCR रीजन में पड़ते हैं वहां फैक्ट्रियों में काम करने वाले बिहारी मजदूरों को बिहार चुनाव में भागीदारी के लिए भेजने के काम में बीजेपी के नेता जुटे गए हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…










