Haryana CM Naib Saini Target Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट सामने आ गया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भाजपा ने पूरे 27 साल बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाई। इस जीत को लेकर देश भर के भाजपा नेता जश्न मना रहे हैं। इसी बीच दिल्ली में रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस जीत की खुशी में जलेबी बनाई और लोगों को खिलाई। इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत की खुशी जाहिर की। वहीं, AAP और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि गजब का आदमी केजरीवाल, झूठ बोलता था।
Delhi: Haryana CM Nayab Singh Saini made and served jalebis at the party office
---विज्ञापन---He says, “The Congress party has been wiped out in Delhi for the third time in a row. They have scored a hat-trick of zero. And now, jalebis are being distributed. We had said during the elections… pic.twitter.com/nrxZJkPAXL
— IANS (@ians_india) February 9, 2025
---विज्ञापन---
AAP की हार क्या बोले CM सैनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में भाजपा की जीत और AAP की हार पर बात करते हुए कहा कि ‘देखिए, कल तक जो केजरीवाल झूठ बोलते थे, दिल्ली के लोगों से वादा करते थे कि मैं यमुना को साफ कर दूंगा और स्वच्छ कर दूंगा। जब वो (अरविंद केजरीवाल) पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कहा था कि वजीराबाद के बाद यमुना गंदी होती है। मैं इसे स्वच्छ करूंगा। लेकिन अब तो 10 साल हो गए हैं। लोग देख रहे थे कि ये यमुना स्वच्छ करेंगे, लेकिन उन्होंने यमुना तो स्वच्छ नहीं की, पर अपने आपको सही कर लिया।’
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद भावुक हुई स्वाति मालीवाल; हनुमान मंदिर से वीडियो वायरल
‘कांग्रेस ने लगाई शून्य की हैट्रिक’
उन्होंने आगे कहा कि ‘गजब का आदमी है ये केजरीवाल… इन्होंने कहा था कि मैं गरीब के बच्चों को इंजीनियर बनाऊंगा। उसके बाद शराब के ठेके खोल दिए।’ इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पार्टी की लगातार हार पर तंज करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी ने शून्य की हैट्रिक लगाई है।’