Haryana Board Exam: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं के पहले दिन ही नकल रहित सिस्टम की पोल खुल गई। 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हो गया। मेवात के नूंह और पुन्हाना के एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू हुए 30 ही मिनट हुए थे, पेपर लीक हो गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि किसी ने एग्जाम सेंटर से प्रश्न पत्र बाहर निकाला है। इसके बाद बाहर खड़े शख्स ने उसका फोटो खींचकर वायरल कर दिया। इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से नकल रहित परीक्षाओं के आयोजन का दावा किया गया था। इसके बावजूद पहले ही दिन व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।
नूंह के एग्जाम सेंटरों पर नकल कराने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मेव हाई स्कूल में बने सेंटर के बाहर से लोगों को खदेड़ दिया। सोनीपत में भी सेंटर के अंदर पर्चियां फेंके जाने का मामला सामने आया है। जटवाड़ा में एग्जाम सेंटर के बाहर लोग दीवारों पर चढ़े नजर आए। मामला सामने आने के बाद बोर्ड में भी हड़कंप मच गया। अभी यह पता नहीं लग सका है कि पेपर किसने आउट किया? हरियाणा में 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई हैं। गुरुवार को पहला पेपर अंग्रेजी का था। बोर्ड ने प्रदेश में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। 10वीं और 12वीं के कुल 5 लाख 16 हजार 787 छात्र इस बार एग्जाम देंगे।
हरियाणा में फिर पेपर लीक
---विज्ञापन---12 वीं बोर्ड परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी का पेपर लीक
हरियाणा में हर तरफ हो रही है ‘नकल पर चर्चा’
कोई ऐसा पेपर नहीं जो हरियाणा में लीक न हुआ हो
सैनी साहब, नकल में हरियाणा को नंबर वन स्टेट बनाने के लिए बधाई ! pic.twitter.com/9UOzZi3Ob3
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 27, 2025
219 फ्लाइंग टीमों का किया गया है गठन
12वीं कक्षा के 198160 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। 25232 विद्यार्थी डिस्टेंस के माध्यम से परीक्षा दे रहे हैं। बोर्ड ने नकल रोकने के लिए 219 फ्लाइंग टीमों का गठन किया है, जो एग्जाम सेंटरों का निरीक्षण कर रही हैं। कई जगह सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। पेपर लीक होने से रोकने के लिए क्यूआरकोड के अलावा कुछ अन्य सिक्योरिटी फीचर्स भी तैयार किए गए हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा दिलवाने के लिए जो परिजन आ रहे हैं, उनको सेंटर से 100 मीटर दूर रहने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें:Punjab: फर्जी आदेश पर 57 कर्मचारियों का ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेटर; जानें मामला