---विज्ञापन---

416 टायर का बाहुबली ट्रक, लेकिन रफ्तार कछुए जैसी, रोज चलता है महज 12 KM

Haryana Bahubali Truck Going Punjab From Gujarat: हरियाणा की सड़कों पर इन दिनों एक ऐसा ट्रक चल रहा है जिसे लोग बाहुबली कह रहे हैं । इस ट्रक में 416 टायर है। जानकारी के अनुसार यह ट्रक गुजरात से पंजाब जा रहा है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 3, 2023 15:56
Share :
Haryana Bahubali Truck Going Punjab From Gujarat
Haryana Bahubali Truck Going Punjab From Gujarat

Haryana Bahubali Truck Going Punjab From Gujarat: हरियाणा के सिरसा में इन दिनों एक ट्रक लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। अब तो लोग इसे बाहुबली नाम से बुलाने लगे हैं। इस ट्रक की लंबाई 39 मीटर है और इसमें पूरे 416 टायर लगे हैं। ट्रक का नाम तो है बाहुबली है लेकिन स्पीड कछुए वाली है। यह ट्रक आज से 10 महीने पहले गुजरात से पंजाब के लिए निकला था। अभी यह हरियाणा के सिरसा तक ही पहुंच पाया है।

गुजरात के कांडला से 10 महीने पहले चला था

जानकारी के अनुसार इस ट्रक में रिफाइनरी में काम आने वाला उपकरण रखा है। यह ट्रक यहां भठिंडा स्थित रिफाइनरी जाएगा। इस ट्रक को खींचने के लिए 2 ट्रक इसके आगे और एक पीछे चल रहा है। वहीं इस ट्रक के साथ 25 से 30 लोग भी चल रहे हैं। यह ट्रक रोजाना सिर्फ 12 किमी. चलता है। ट्रक के साथ चल रहे लोगों ने बताया कि यह गुजरात के कांडला से चला था लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसे बीच में रोकना पड़ा।

वहीं ट्रक की लंबाई इतनी है कि जब यह चलता है तो पहले पूरी सड़क खाली करवाना पड़ती है। वहीं जिस रास्ते पर ट्रक चलता है तो उस समय हाईवे पर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया जाता है। वहीं ट्रक हाईवे पर बने फ्लाई ओवर के ऊपर से कभी नहीं गुजरता। हमेशा नीचे से ही गुजरता है।

First published on: Nov 03, 2023 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें