Haryana Assembly Elections: हाल के दिनों में कई राज्यों में अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर एक्शन के बाद सियासी बवाल मच गया था। विपक्ष ने इसकी काफी आलोचना की थी। हरियाणा, राजस्थान और यूपी में कई जगह बुलडोजर चलने की खबरें सामने आई थी। लेकिन अब वही बुलडोजर हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टियों की शान का प्रतीक बन गया है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग है। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
आपको बता दें कि विभिन्न पार्टियों की ओर से अब प्रचार के लिए सभाएं और रैलियां की जा रही हैं। इन रैलियों में बुलडोजर चुनावी शान दिखाने के लिए लाए जा रहे हैं। जेसीबी मशीनों (बुलडोजर) की हरियाणा में काफी अधिक डिमांड है। फिलहाल निर्माण कार्यों के बजाय बुलडोजर राजनेताओं के लिए प्रचार का जरिया बन चुके हैं। कई जगह तो बुलडोजर रैलियां निकाली जा रही हैं।
दक्षिण हरियाणा में डिमांड अधिक
दक्षिण हरियाणा के इलाकों में बुलडोजर की डिमांड अधिक है। फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और नूंह में निर्माण कार्यों में बुलडोजर की कमी होने लगी है। सूत्रों के अनुसार बुलडोजर चुनावी ड्यूटी के लिए बुक किए गए हैं। निर्माण कार्यों के दौरान बुलडोजर के लिए 1000 से लेकर 1500 प्रति घंटे की बुकिंग होती है। वहीं, चुनावी माहौल में डिमांड बढ़ने के बाद बुलडोजर मालिक नेताओं से 5000 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से बुकिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:HOT सीट अंबाला कैंट… खुद को CM फेस बताने वाले अनिल विज की राह आसान नहीं, गुटबाजी से किसे फायदा?
सभी दलों के नेताओं में बुलडोजर की अधिक डिमांड है। बुलडोजर के जरिए फूल बरसाने का काम नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं। जेसीबी मशीनों के कारण प्रचार की शैली बदल चुकी है। नेता बाजारों में बुलडोजर रैलियां तक निकाल रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान भी कुछ नेता बुलडोजर पर दिखे थे। जिसके बाद लगभग सभी जेसीबी मशीनों की बुकिंग वोटिंग तक हो चुकी है। कुछ बुलडोजर मालिक ड्राइवर ही नहीं, ऐसे लोग भी बुकिंग के साथ मुहैया करवाते हैं, जो नेताओं और कार्यकर्ताओं पर फूल बरसा सकें।
Once just an innocuous piece of construction equipment and today a symbol of state power and politics, #bulldozers are visible everywhere as campaigning hots up in Nuh#haryana #haryanaassemblypolls #AssemblyPolls https://t.co/Lj6GuonsPC
— The Telegraph (@ttindia) September 25, 2024
दूसरे राज्यों से मंगवा रहे बुलडोजर
एक बुलडोजर सप्लायर ने बताया कि उनके पास 10 जेसीबी मशीनें हैं। जो निर्माण कार्यों में जुटी थीं। लेकिन चुनावी माहौल में डिमांड बढ़ने के बाद उनको चुनावी ड्यूटी पर लगा दिया है। जिससे मुनाफा भी पांच गुना तक अधिक हो रहा है। अमूमन बुलडोजर की बुकिंग प्रति घंटा 1000 रुपये होती है। लेकिन माननीय बुलडोजर की कमी के चलते 5000 रुपये प्रति घंटा देने को भी तैयार हैं। राजस्थान से सटे इलाकों में बुलडोजर की डिमांड अधिक है। दूसरे राज्यों से भी बुलडोजर मंगवाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:HOT सीट महम… बलराज कुंडू बने दीपक हुड्डा और बलराम दांगी के लिए बड़ी चुनौती; जानें जाट बहुल सीट का हाल